Pakur News: 400 विद्यार्थियों का किया गया नेत्र परीक्षण

400 विद्यार्थियों का किया गया नेत्र परीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:43 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर लायंस क्लब मुरारई व महेशपुर के द्वारा तीसरे दिन बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल महेशपुर व ग्वालपाड़ा विद्यालय में स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण कराया गया. शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा विद्यालय के सैकड़ो छात्र- छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर देखभाल के लिए परामर्श दी गई. वही लायंस क्लब कोलकाता के ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. प्रताप बेरा, डॉ. बाबूलाल अग्रवाल, डॉ. राजेश शुक्ला व संतोष चौरसिया ने छात्र- छात्राओं को नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. नेत्र रोग से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया. मौके पर लायंस क्लब मुराराई के संदीप चंद्र, मो0 अख्तरुज जमान, सुरंजन दास गोस्वामी, आलम मेलिता तथा महेशपुर के मुकेश अग्रवाल, पुस्पेन्दू दास सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version