गंगा तट पर लगा जेटी, बरसात के पहले आयेगी चार बोट

गंगा तट पर लगा जेटी, बरसात के पहले आयेंगे चार बोट

By ABDHESH SINGH | March 31, 2025 8:11 PM

साहिबगंज. आपदा विभाग की ओर से 12 सीट का चार बोट व जेटी समेत अन्य सामग्री की खरीदारी एक करोड 60 लाख की लागत से की है. इसके तहत प्रथम फेज में सोमवार को जेटी व अन्य ऐसे सीरिज की सामग्री आ गयी है. नमामि गंगे घाट पर 10 सदस्यीय टीम ने मनोज कुमार की देखरेख में सोमवार को गंगा तट पर सेट किया है. याद हो कि बाढ़ के समय लगातार गंगा की कटाव होने के कारण नाव व बोट लगाने में दिक्कत का सामना नाविकों को करना पडता है. इसको देखते हुए जेटी लगाया गया है. डीसी हेमंत सती ने बताया कि पिछले दिनों टेंडर के माध्यम से 12 सीट वाली चार बोट की खरीदारी की गयी है. फ्लोटिग जेटी चार सौ स्कावयर मीटर में लगेगी. 30 मीटर नायलोन का 20 सेट फ्लोटिग रोप होगा. बरसात में गंगा का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर लगाया जा सके. 30 यूनिट कैपिंग टेंट भी लगेगा. इसमें लोग बोट का इंतजार कर सकते हैं. रात में अंधेरा को देखते हुए चार उच्च पावर की सर्च लाइट की खरीदारी की जायेगी, जो चार्ज होने पर 12 घंटे तक चल सकें. चार पोर्टेबल सोलर पावर स्टेशन बनेगा. 20 यूनिट करबिनेर, पुल बनाने, चढ़ाने, बचाव बहुउद्देशीय सीढ़ी भी बनेगा. डीसी ने बताया कि 40 यूनिट लाइफ जेकेट, 40 यूनिट पोंचो जलरोधक, वाटर प्रुफ बुट, बैटरी ऑपरेटेड हेड टॉर्च, फस्ट कीड भी होगा. आपदा में मदद के लिए एंबुलेंस भी रहेगी तैनात नमामि गंगे घाट पर फिलहाल आपदा विभाग की ओर से तीन बोट व स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एंबुलेस व वन विभाग की ओर से एक बोट है. जो चालू अवस्था में है. चार बोट आ जाने पर गंगा में किसी भी आपदा से निबटने में सहूलियत जिला प्रशासन को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है