साहिबगंज. शहर में लॉटरी का काला कारोबार दिन-ब-दिन फलता-फूलता जा रहा है. महाजन अपनी मनमानी से लगातार गरीबों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं. इसमें नुकसान सिर्फ गरीब तबके के लोगों को उठाना पड़ रहा है. थोड़े-से पैसे की लालच में सीधे-सादे लोग अपने दिन भर की कमाई लगा देते हैं. बदले में हासिल उसे सिर्फ कागज के टुकड़े होते हैं. सूत्र बताते हैं कि चौक बाजार, एलसी रोड, अंजुमन नगर, मजहर टोला, पचगढ़, झंडा मेला, साक्षरता मोड़, चानन गैस गोदाम व शकरगढ़ सहित कई इलाके हैं, जहां पर लॉटरी विक्रेता सरेआम घूम-घूम कर लॉटरी बेच रहे हैं. लेकिन बड़ी बात यह है कि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है. वैसे तो अब कई मोहल्ले में कई महाजन हो गए जो अपने खुद के जाली टिकटों को छपाई करवाते हुए, उस पर सौ प्रतिशत का मुनाफा कर टिकट को तो बेचते ही हैं. साथ में लोगों की प्राइज भी उन्हें काटकर मिलता है. प्राइज के नाम पर लोगों को महज बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है. लाखों रुपये की लालच में प्रत्येक दिन लोग अपने हजारों रुपये गंवा रहे हैं. इससे महाजन काली कमाई कर अपना काला साम्राज्य फैलाते जा रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि कुछ महाजन की साठ-गांठ छोटे तबके के कुछ लोगों से है. जिनका कारोबार तो चल रहा है, लेकिन कुछ नए कारोबारी कुलीपाड़ा व हबीबपुर के अलावा चौक बाजार दहला के इलाके में सरेआम प्रशासन को चुनौती देकर अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं. क्या कहते हैं एसपी : अवैध लॉटरी के मामले में जिला पुलिस ने बीते कुछ दिन पूर्व कार्रवाई की थी. राजमहल क्षेत्र से तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस संबंध में पुलिस लगातार प्रयासरत है. अवैध कारोबार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. – अमित कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है