Loading election data...

अनुराग आनंद के परिजनों ने रांगा पुलिस पर लगाया बेरहमी से मारपीट करने का आरोप

मालदा में इलाज के बाद आरएसएस के नगर कार्यवाह की स्थिति में हो रहा सुधार

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:47 PM

बरहरवा. बिंदुधाम मंदिर में कथित रूप से आभूषण की हेरा-फेरी के मामले में रांगा थाना पुलिस ने आरएसएस के बरहरवा नगर कार्यवाह अनुराग आनंद की पुलिस हिरासत में पिटाई करने के मामले में घायलावस्था में फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. रांगा पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, घायल अनुराग आनंद का इलाज मालदा स्थित अस्पताल में किया जा रहा है. अनुराग आनंद की स्थिति में पहले से सुधारी है. परिजनों के अनुसार अनुराग को होश तो आ गया है, लेकिन बीच-बीच में उसकी तबीयत बिगड़ रही है. अभी डॉक्टर अपनी निगरानी में रखे हैं, उसकी स्थिति सामान्य है. परिजनों ने बताया कि अनुराग की पीठ, छाती, पैर में लाल व काले-काले धब्बे वाला गंभीर चोट का निशान है. परिजनों ने बताया कि हिरासत में रांगा थाना पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा है. इस कारण वह अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. वरीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष अनुराग बयान देकर पूरी घटना की हकीकत बतायेगा. परिजनों ने बताया कि अनुराग को राजनीति के तहत निशाना बनाया गया है. मंदिर के मुख्य पुजारी गंगा बाबा को भी रविवार को दिनभर थाना में रखने के बाद पुलिस ने उसे रांगा थाना से लाकर बिंदुधाम मंदिर वापस छोड़ दिया है. पुलिस मामले में सूझबूझ से काम कर रही है. फिलहाल, पूरे मामले में बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह जांच कर रहे हैं. हालांकि, जांच में अभी तक चोरी की बात स्पष्ट नहीं हो पायी है. वहीं, पुलिस द्वारा पिटाई के बाद अनुराग की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व आरएसएस के लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई से नाराजगी प्रकट किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने असम के मुख्यमंत्री से की शिकायत आरएसएस के बरहरवा नगर कार्यवाह अनुराग आनंद को पुलिस के द्वारा प्रबलता से पिटाई किये जाने और झूठे केस में फंसाने की शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वसरमा से की है. आरएसएस के वरीय पदाधिकारी को भी यहां के आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से भाजपा एवं आरएसएस के लोगों में काफी रोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version