साहिबगंज. सदर अस्पताल में शनिवार की रात 40 मिनट तक पाइप लाइन से आपूर्ति होने वाली ऑक्सीजन सेवा बाधित हो गयी. वहीं आक्सीजन सेवा बाधित हो जाने के कारण इलाजरत मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा करते हुए इमरजेंसी कक्ष में रखे वेट मशीन को तोड़ दिया. बाद में मौजूद चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार ने मरीज के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार रात 1:40 बजे अचानक सदर अस्पताल में पाइप लाइन से आपूर्ति होने वाली ऑक्सीजन सेवा बाधित हो गयी. सदर अस्पताल में इलाजरत वैसे पांच-छह मरीज जो आक्सीजन पर थे, उनकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद सदर अस्पताल में हंगामा होने लगा. लगभग 40 मिनट बाद 2:20 बजे आक्सीजन सेवा प्रारंभ हुई, तब जाकर मरीजों को राहत मिली और मामला शांत हुआ. सवाल उठाना लाजिमी है कि सदर अस्पताल में अचानक आक्सीजन जैसी आवश्यक सेवा का बाधित हो जाना कहां तक जायज है. किसकी लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति सामने आयी. क्या विभाग लापरवाही बरतने वाले संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई करेगी. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि इस मामले की जानकारी हमें नहीं है. ऐसा हुआ है तो मामले की जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है