कृषि क्षेत्र में भी किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा : डीएओ

संयुक्त जिला कृषि भवन परिसर स्थित आत्मा सभागार में फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत किसानों को कृषि क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए क्षमता संवर्धन के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण दो चरणों में निर्धारित है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:18 PM

आत्मा सभागार में फसल सुरक्षा के तहत कार्यशाला का किया गया आयोजन प्रतिनिधि, साहिबगंज संयुक्त जिला कृषि भवन परिसर स्थित आत्मा सभागार में फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत किसानों को कृषि क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए क्षमता संवर्धन के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण दो चरणों में निर्धारित है. प्रथम चरण 07 से 11 जनवरी तक निर्धारित है. इसमें साहिबगंज, बोरियो, मंडरो व बरहेट प्रखंड के तथा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजन की तिथि 20 से 24 जनवरी 2025 तक निर्धारित है. इसमें राजमहल, बरहरवा, उधवा, तालझारी व पतना के कृषक भाग लेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. कहा कि युवा किसानों को कृषि को व्यवसाय के रूप में अपनाने हेतु आह्वान किया. मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोगता, उप परियोजना निदेशक आत्मा मंटू कुमार, कंचन कुमार सुमन, बीटीएम, अजय कुमार पुरी, जिला परामर्शी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं 20 की संख्या में साहिबगंज जिला के कृषक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version