17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे भाई का पार्थिव शरीर जल्दी साहिबगंज ला दीजिए साहब

डीसी व एसपी से मिलकर बोला जवान का भाई

साहिबगंज. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में वज्रपात से साहिबगंज के कुलीपाड़ा निवासी सीआरपीएफ जवान मो शाहनवाज आलम की मौत हो गयी थी. पार्थिव शरीर रविवार शाम तक घर से पहुंचने की आशंका है. जवान के बड़े भाई हसमत तबरेज ने बताया कि शनिवार की सुबह जगदलपुर से से पार्थिव शरीर रायपुर भेजा गया है. रायपुर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा हवाई जहाज से रविवार सुबह मौसम साफ रहा तो साहिबगंज जैप 9 के हेलीपैड में लाया जायेगा. इसके बाद वहां से सड़क के रास्ते तक उनका पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा. शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे जवान के बड़े भाई ने डीसी हेमंत सती से मुलाकात की. डीसी से गुहार लगायी कि मेरे भाई का पार्थिव शरीर जल्द यहां लाया जाये. डीसी ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को कॉल लगाया. मामले की जानकारी ली. जल्द पार्थिव शरीर साहिबगंज भिजवाने की बात कही. डीसी से मिलने के बाद जवान का भाई एसपी से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी से आग्रह किया है कि इस मामले में अपने बड़ी अधिकारी से बात कर जवान का पार्थिव शरीर को जल्दी लाने की प्रयास की जाये. सीआरपीएफ जवान शाहनवाज आलम की मौत की खबर शहर व जिले भर में फैल गयी थी. वहीं इस बात की खबर उसके घर के अपनों को नहीं बतायी गयी थी. मतलब यह कि उनके पिता जो हृदय रोग से ग्रसित थे और उनकी पत्नी जो 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस बात से बेखबर थी कि अभी तक उनके पति इस दुनिया में नहीं रहे. बड़े भाई ने बताया कि पिता को अचानक अगर इस बात की खबर दी जाये कि शाहनवाज अब इस दुनिया में नहीं रहा तो उन्हें अचानक सदमा लग सकता है. तबीयत भी बिगड़ सकती है. ऐसा ही आलम उनकी पत्नी का है. वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पायेगी. सोशल मीडिया पर छाया रहता था जवान शाहनवाज के नजदीक रहने वाले दोस्त और साथी बताते हैं कि शाहनवाज अक्सर फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम में कुछ न कुछ वीडियो, गाने पोस्ट किया करता था. वह रील बनाने का बहुत ही शौकीन था. हर दिन कोई स्टेटस लगाना, लोगों को कमेंट में बातें करना. यह उसकी हॉबी थी. बताया जा रहा है कि जवान के मौत के 10 घंटे पहले भी जवान ने एक स्टेटस लगाया था. रोते-बिलखते शाहनवाज के घर पहुंचा दोस्त मनीष फोटो नं 07 एसबीजी 34 है कैप्सन – शनिवार को मनीष सीआरपीएफ जवान कुलीपाड़ा निवासी सीआरपीएफ जवान मो शहनवाज की शहादत की खबर सुन पोखरिया निवासी उसका दोस्त मनीष पासवान रोते-बिलखते उसके घर पहुंचा. उसके आंसू रुक नहीं रहे थे. उसने बताया कि एक साथ तैयारी करते थे. एक रोटी का टुकड़ा बांट कर खाते थे. आह मेरा भाई कहां चला गया. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ : सांसद फोटो नं 07 एसबीजी 35 है कैप्सन – शनिवार को सांसद साहिबगंज के कुलीपाड़ा निवासी शहनवाज आलम सीआरपीएफ में कार्यरत थे. दंतेवाड़ा में ट्रेनिंग के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से असामयिक मौत हो गयी. यह अत्यंत दुखद और मर्माहत करने वाली घटना है. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दें. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें