14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान की हत्या में तीन पर प्राथमिकी, मुखिया के पति को जेल

भागलपुर से शव पहुंचते ही गांव का माहौल हुआ गमगीन, लोग शोकाकुल

प्रतिनिधि, साहिबगंज

मंडरो-मिर्जाचौकी मार्ग पर महादेववरण गांव के ग्राम प्रधान होली कोड़ी की हत्या मामले में पुलिस ने घटना के आरोपी मुखिया के पति सुनील सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, मरने से पहले ग्राम प्रधान होली कोड़ा के फर्द बयान के आधार पर तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. होली ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि जमीन विवाद से जुड़े मामले में उसे गोली मारी गयी और उसकी मौत के जिम्मेदार राजेंद्र बिंद के दोस्त और सुनील सिंह होंगे. उक्त जानकारी देते हुए मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने बताया कि, सुनील सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और बाद में न्यायिक हिरासत में साहिबगंज भेज दिया गया है. घटना के समय होली कोडा के साथ मॉर्निंग वॉक पर मौजूद पवन पंडित और सिटी शर्मा से पुलिस अभी तक पूछताछ कर रही है.

गमगीन माहौल में बदला गांव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हालमहादेववरण गांव पहुंचा, माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. शव को देखकर परिजनों के साथ-साथ गांव के अन्य लोग भी फूट-फूटकर रोने लगे. ग्रामीणों ने होली कोडा को एक सीधा-साधा और नेक इंसान बताया. उनकी असामयिक मृत्यु से गांव के लोग गहरे सदमे में हैं. मिर्जाचौकी बाजार के सैकड़ों लोग उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने आये.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़होली कोड़ा अपने पीछे तीन पुत्र और पत्नी समेत पूरा भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. उनकी पत्नी सातमुनी देवी और पुत्र संतोष, अनिल, मनीष का रो-रोकर बुरा हाल है. मां लालमुनी देवी, भाई तुरी कोडा और भाभी गौरी देवी भी इस दुखद घटना से अत्यंत व्यथित हैं. ग्राम प्रधान का अंतिम संस्कार कोडा समाज की रीति-रिवाज के अनुसार उनके पैतृक जमीन पर किया गया. इधर, गांव के लोग इस घटना से आहत हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच शुरू कर दी है. परिजनों और ग्रामीणों को उम्मीद है कि पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाये.

मुखिया के पति ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

होली कोडा के द्वारा दिए गए बयान पर मुखिया के पति सुनील सिंह ने बताया कि होली कोड़ा जो हम पर आरोप लगाया है यह सरासर बे बुनियाद है और यह जांच का विषय है पुलिस गंभीरता से जांच करेगी तो मामला सामने आयेगा, निर्दोष रहते हुए भी मुझे फंसाया गया है.

ग्राम प्रधान होली कोड़ा को दौड़ा-दौड़ा कर मार दी थी गोली

मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेववरण गांव के ग्राम प्रधान होली कोड़ा सोमवार सुबह छह बजे अपने साथी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तेतरिया पंचायत के प्रमाणिक टोला पोखर के पास, घात लगाये अपराधियों ने उन्हें अपने निशाने पर लिया और गोली मार दी. सूचना मिलने पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च केंद्र के लिए रेफर किया गया था. परिजनों ने उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑपरेशन के दौरान उनके पेट से दो बुलेट निकाले गये, लेकिन ऑपरेशन के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. होली कोड़ा की मौत की खबर से महादेववरण गांव में मातम पसर गया. मंगलवार को भागलपुर मायागंज में उनका पोस्टमार्टम किया गया. बाद में शव को मिर्जाचौकी महादेववरण गांव लाया गया, जहां विधायक धनंजय सोरेन ने उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.

विधायक ने मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस

ग्राम प्रधान होली कोडा का सब महादेववरण गांव पहुंचते बोरियो विधायक धनंजय सोरेन भी मौके पर कर मृतक के परिजनो ढांढस बंधाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें