निगम की डंप लकड़ी पर लगी आग, हजारों की क्षति

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतना हाट के पास हुई घटना, कारणों का खुलासा नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:28 PM
an image

पतना. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतना हाट के पास निगम द्वारा डंप की गयी लकड़ी में सोमवार की आधी रात को आग लग गयी. करीब 29 बोटा लकड़ी जलकर राख हो गयी. इसमें हजारों की क्षति पहुची है. हालांकि, मंगलवार की अहले सुबह निगम के कर्मी, वन कर्मी व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब चार बजे निगम व वन कर्मी को सूचना मिली कि डंप लकड़ी में आग लगी है. रेंजर मो इसरारुल हक, फॉरेस्टर गांधी चौबे, वनरक्षी राजेश टुडू, राजकुमार के अलावा समाजसेवी शिवनाथ साह, दिलीप रमानी व अन्य मौके पर पहुंचे और पानी से आग बुझायी. रेंजर इसरारुल हक ने बताया कि बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि सोमवार को उस स्थान पर साप्ताहिक हाट लगा था. रात में कोई व्यक्ति वहां बैठकर खाया-पिया होगा, शायद उसी की चिंगारी से आग लगी होगी. विभाग को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. समय पर आग पर काबू पा लिया गया.

Exit mobile version