साहिबगंज में रेलवे विभाग के गोदाम में लगी आग, 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान
साहिबगंज रेलवे के संकेत एवं दुरसंचार विभाग के स्टोर मे भारी मात्रा में केबल रखा था. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 से 30 टन केबल तार जल कर राख हो जाने का अनुमान है.
अमित सिंह , साहिबगंज : साहिबगंज नगर के रेलवे स्टेशन के बगल से मालगोदाम जाने वाली सड़क के समीप रेलवे के संकेत एवं दुरसंचार विभाग के स्टोर मे रखे केबल में आग लग गई. दोपहर मंगलवार को दोपहर लगभग 11:15 बजे आग लग गई और देखते ही देखते लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना रेलवे के क्वार्टर में रहने वाली एक महिला ने रेलवे के अधिकारियों को दी. आग लगने की खबर जैसे ही रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिली उनके बीच खलबली मच गई. रेलवे के अधिकारियों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. वहीं मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दमकल कर्मी दो दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के कार्य में जुट गये. वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार एवं सदर बीडीओ सुबोध कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और पुलिस जवानों व दमकल कर्मियों को दिशा निर्देश दिए. आग लगने से आसमान में छाया काला धुंआ देख नगर के हजारों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और आग कहां लगी,कैसे लगा,क्या स्थिति है के बारे में जानने के उत्सुक दिखे.
भारी मात्रा में स्टोर में रखा था रेलवे का केबल तार हुआ खाक
साहिबगंज रेलवे के संकेत एवं दुरसंचार विभाग के स्टोर मे भारी मात्रा में केबल रखा था. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 से 30 टन केबल तार जल कर राख हो जाने का अनुमान है. विभागीय सूत्रों के अनुसार आगलगी की घटना में रेलवे का लगभग 50 लाख रूपये का केबल तार जल कर राख हो गया है.
एसडीओ ने कहा जल्द आग पर पा लिया जाएंगा काबू
सदर एसडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार ने लगी आग की स्थिति को करीब से जानने के लिए दमकल पर चढ़कर लगी आग को देखा और आग बुझाने के कार्य में लगे दमकल कर्मियों का हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा.
Also Read : साहिबगंज : सदर अस्पताल में डॉक्टर की गैरमौजूदगी पर मरीजों ने जमकर मचाया कोहराम