बरहरवा में डेकोरेटर्स गोदाम में लगी आग, एक करोड़ की संपत्ति का नुकसान

कोटालपोखर थाना क्षेत्र के दूधीजोल गांव के समीप स्थित डीजे, लाइट व पंडाल के गोदाम में सोमवार की अहले सुबह आग लग गयी. इस घटना में करीब एक रुपये की संपत्ति का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:26 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा

कोटालपोखर थाना क्षेत्र के दूधीजोल गांव के समीप स्थित डीजे, लाइट व पंडाल के गोदाम में सोमवार की अहले सुबह आग लग गयी. इस घटना में करीब एक रुपये की संपत्ति का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की अहले सुबह मंटू घोष के उक्त गोदाम में अचानक आग लग गयी. गोदाम में मौजूद उसके दो भाइयों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. आस-पास के ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. पाकुड़ एवं राजमहल से पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन, पानी की बौछारें आग की तेज लपटों को बुझा न सकी. अंतत: गोदाम में रखी करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की डीजे, लाइट, पंडाल की सामग्रियां जलकर खाक हो गयीं. घटना के बाद मंटू घोष व उनका पूरा परिवार सदमे में है. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.

प्लास्टिक की सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली

बताया जाता है कि डेकोरेटर्स में प्लास्टिक की सामग्री अधिक थी. इस कारण आग तेजी से फैली और धू-धू कर सारा सामान जल गया. लाख कोशिश के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version