साहिबगंज में आग लगने की वजह से 20 घर जलकर खाक, हुई लाखों रुपये की क्षति

स्थानीय ग्रामीण तथा परिजनों ने मिलकर आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक घर में रखी साइकिल, नगद रुपया, गेहूं और चावल की फसल, बर्तन समेत कई सामान जलकर चुके थे.

By Sameer Oraon | April 28, 2024 5:03 PM

दीप सिंह, उधवा: साहिबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर अगलगी की घटना हुई है. जिससे 20 घर जलकर खाक हो गये. इस घटना में लाखों रुपए की क्षति की सूचना है. पहली घटना दक्षिण पियारपुर पंचायत के बड़ा अकुनबन्ना गांव की है. जहां आग लगने की वजह से 12 जलकर खाक हो गये. जबकि दो घर आंशिक रूप से जल गये. जिन लोगों को घर जला है उनमें मोहम्मद शेख, रेजब शेख, खुशमोददीन शेख, हनिप शेख, सरिकुल शेख, सत्तर शेख, सफिकुल शेख, तोफजूल शेख, रोहिम शेख, बुद्ध शेख, अलाउद्दीन शेख, असरफ शेख शामिल है. वहीं, नूर इस्लाम और मोजिबुर रहमान का घर आंशिक रूप से जला है. घटना के बाद ग्रामीणों में हलचल मच गई.

घर में मौजूद कई सामान जलकर खाक

इसके बाद स्थानीय ग्रामीण तथा परिजनों ने मिलकर आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक घर में रखी साइकिल, नगद रुपया, गेहूं और चावल की फसल, बर्तन समेत कई सामान जलकर चुके थे. ग्रामीणों ने बताया कि खेत में आग जल रही थी. लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग धीरे धीरे फैल गयी और घर पर आग लग गयी. धीरे धीरे कई घर इसकी चपेट में आ गये.

चूल्हे से निकल रही चिंगारी वजह से लगी आग

दूसरी घटना बोइल टोला गांव की है. ग्रामीणों के अनुसार रविवार की दोपहर को कंटु शेख के घर में उनकी बेटी खाना बना रही थी. खाना बनाने के दौरान उनकी बेटी किसी काम से बाहर गई हुई थी. तभी चूल्हे से निकल रही आग की चिंगारी वजह से घर पर लग गई. धीरे धीरे आस पास के सभी घर इसकी जद में आ गये. अगलगी की घटना सुनते ही राधानगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने अग्निशमन वाहन को घटनास्थल पर भेजा. एवं स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: साहिबगंज में कार से 4.33 लाख रुपए बरामद, चेकपोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी पुलिस

Next Article

Exit mobile version