पतना. अंचल क्षेत्र अंतर्गत आमडंडा गांव में रविवार को एक घर में आग लगने से राशन, नकदी, आभूषण, कागजात सहित करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 10 बजे अंचल क्षेत्र के आमडंडा गांव निवासी बड़का मुर्मू के घर से सटे पुआल के पल्ले में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने बड़का मुर्मू के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाल्टी व पंपिंग सेट के सहयोग से आग बुझाया, परंतु तब तक आग ने घर पर रखे लाखों रुपये के सामान को जलाकर राख कर दिया था. बड़का मुर्मू की पत्नी संझली किस्कू ने बताया कि उनके पति बाहर मजदूरी करते हैं. घटना के वक्त वह घर पर नहीं थी. उक्त अगलगी में करीब 10 बोरा धान, 5 बोरा चावल, 10 हजार रुपये, 10 भरी चांदी के आभूषण, 1.5 क्विंटल दलहन, चार मुर्गी, पति-पत्नी का आधार व पासबुक तथा करीब 25000 रुपये का पुआल का पल्ला जलकर राख हो गया है. इधर, अगलगी की जानकारी मिलते ही रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़िता को सूखा राशन दिया. वहीं, पतना बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने भी पीड़िता को 50 किलो चावल, दाल, सूखा राशन, तिरपाल आदि राहत सामग्री प्रदान किया. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन कर सरकारी प्रक्रिया से मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है