जून तक पूरा हो जायेगा मिर्जाचौकी-फरक्का फोरलेन पथ का पहला चरण

जून तक पूरा हो जायेगा मिर्जाचौकी-फरक्का फोरलेन पथ का पहला चरण

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:55 PM
an image

गुड न्यूज- जुलाई में शुरू होगा पर दूसरे फेज का काम निर्माण,सात अंचल अंतर्गत 56 मौजा के 1610 प्रभावित रैयतों के बीच मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू जिले में एनएच फोरलेन का निर्माण कार्य तेज गति से जारी जून 2025 तक पहले पेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने के आसार सुनील ठाकुर, साहिबगंज जिले में मिर्जाचौकी से फरक्का तक एनएच फोरलेन निर्माण कार्य ग्रीनफील्ड परियोजना के तहत तेजी से प्रगति पर है. इस परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत उधवा प्रखंड के केलाबाड़ी से तालझारी प्रखंड के बांसकोला तक सड़क निर्माण का कार्य लगभग अंतिम चरण में है. इस चरण को जून 2025 तक पूर्ण करने की योजना है. द्वितीय चरण का कार्य इसी वर्ष जुलाई से शुरू होने की संभावना है. इस चरण के तहत महादेवगंज स्थित गंगा पुल से मिर्जाचौकी तक लगभग 13 किलोमीटर और उधवा प्रखंड के केलाबाड़ी से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेबो पुल तक सड़क का निर्माण किया जायेगा. वहीं, तृतीय चरण में तालझारी प्रखंड के बांसकोला से साहिबगंज और साहिबगंज से गंगा पुल तक सड़क निर्माण किया जायेगा. इस चरण में साहिबगंज स्टेडियम के पास 1.67 किलोमीटर लंबी सुरंग (टनल) का निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके लिए एनएचआइ की ओर से टेंडर प्रक्रिया जारी है और इसे मार्च तक पूरा करने की उम्मीद है. यह सड़क न केवल क्षेत्रीय यातायात में सुधार करेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी, जिससे साहिबगंज और इसके आसपास के क्षेत्रों में विकास को नई दिशा मिलेगी. मुआवजा वितरण की प्रक्रिया द्वितीय और तृतीय चरण के अंतर्गत साहिबगंज जिले के सात अंचलों साहिबगंज सदर, मंडरो, बोरियो, तालझारी, पतना, उधवा और बरहरवा के 56 मौजा के कुल 1,610 प्रभावित रैयतों को लगभग 210 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में वितरित किए जाएंगे. इसमें साहिबगंज अंचल के दो मौजों में सर्वाधिक 590 रैयत और पतना प्रखंड के एक मौजे के केवल एक रैयत शामिल हैं. द्वितीय चरण के अंतर्गत 32 मौजा और तृतीय चरण में 24 मौजा के प्रभावित रैयतों को मुआवजा राशि दी जाएगी. पहले चरण में लगभग 400 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में वितरित किये जा चुके हैं. कैंप आयोजित करने की योजना द्वितीय और तृतीय चरण के प्रभावित रैयतों को मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के लिए कैंप आयोजित किये जा रहे हैं. प्रभावित रैयतों को अपने भूमि संबंधी दस्तावेज और आधार कार्ड जमा करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि उनकी भूमि का आकलन कर समय पर मुआवजा दिया जा सके. यह परियोजना जिले के विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. ——————————————————————————————– किस अंचल में कितने मौजे और कितने प्रभावित रैयत अंचल मौजा प्रभावित रैयत साहिबगंज 02 590 मंडरो 07 140 बोरियो 11 211 तालझारी 07 121 पतना 01 01 उधवा 09 192 बरहरवा 19 355 ————————————————————- पहले फेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर साहिबगंज जिले में मिर्जाचौकी से फरक्का तक एनएच-33 के फोर लेन निर्माण का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है. इस सड़क के निर्माण से बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीधा और सुगम संपर्क स्थापित हो सकेगा. यह सड़क बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लगभग 18 जिलों को जोड़ते हुए क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. ग्रीनफील्ड परियोजना के पहले फेज का काम अंतिम चरण में ग्रीनफील्ड परियोजना के तहत इस फोर लेन सड़क का निर्माण 1302 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है. वर्तमान में परियोजना के पहले चरण में उधवा प्रखंड के केलाबाड़ी से तालझारी प्रखंड के बांसकोला तक सड़क निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है. यह चरण जून 2025 तक पूर्ण होने की संभावना है. साहिबगंज में 80 किलोमीटर का हिस्सा मुंगेर से फरक्का तक प्रस्तावित 443 किलोमीटर लंबी इस सड़क का लगभग 80 किलोमीटर हिस्सा साहिबगंज जिले में आता है. इस परियोजना में एक 1.67 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण भी शामिल है. पहले चरण के तहत बांसकोला से उधवा के केलाबाड़ी तक 42 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य तेज़ गति से किया जा रहा है. आरओबी, बाइपास व अंडरपास का निर्माण कार्य तेज निर्माण के दौरान महाराजपुर और बेगमपुरा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है. वहीं, मंगलहाट, राजमहल और उधवा में बाइपास एवं अंडरपास का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. बांसकोला से राजमहल तक 28 किलोमीटर सड़क का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है. राजमहल से उधवा के बीच करीब 14 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य अभी जारी है. परियोजना के इस हिस्से में महाराजपुर और सरकंडा के कुछ क्षेत्रों में कार्य लंबित है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण करने की योजना है. क्या कहते हैं एनएचआइ के परियोजना निदेशक साहिबगंज जिले में मिर्जाचौकी से पश्चिम बंगाल के बेबो पुल तक फोरलेन पथ निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. दूसरे फेज के लिए टेंडर की प्रक्रिया मार्च तक पूर्ण कर ली जायेगी. दूसरे और तीसरे फेज के प्रभावित रैयतों के बीच मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शरद कुमार सिंह , उपमहाप्रबंधक सह परियोजना निदेशक, एनएचआइ ———————————————————————————————- ग्रीनफील्ड परियोजना: मिर्जाचौकी से फरक्का तक एनएच फोरलेन निर्माण में तेजी तीन चरणों में होगा एनएच फोरलेन निर्माण, जुलाई से शुरू होगा दूसरा चरण उधवा के केलाबाड़ी से तालझारी के बांसकोला तक कार्य अंतिम चरण में द्वितीय चरण में गंगा पुल से मिर्जाचौकी तक बनेगी 13 किलोमीटर लंबी सड़क साहिबगंज स्टेडियम के पास बनेगी 1.67 किलोमीटर लंबी सुरंग स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा एनएचआइ ने जारी की टेंडर प्रक्रिया, मार्च तक होगी पूरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version