प्रदर्शनी में लगी फसल देखकर किसान करें बेहतर पैदावार: विधायक

दो दिवसीय कृषि मेला सह फल सब्जी प्रदर्शनी, उद्यानिकी संगोष्ठी एवं मात्स्यिकी कार्यशाला शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:25 PM

साहिबगंज. संयुक्त कृषि भवन परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय कृषि मेला सह फल सब्जी प्रदर्शनी, उद्यानिकी संगोष्ठी एवं मात्स्यिकी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदर्शनी में 22 स्टॉल लगाये गये थे. विधायक धनंजय सोरेन ने किसानों को प्रोत्साहित किया और कहा कि, प्रदर्शनी में लगी फसलों को देखकर किसान खेतों में बेहतर पैदावार करें. किसानों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि, यह मेला किसानों के लिए नयी तकनीकों, जैविक खेती, उद्यानिकी और मत्स्य पालन में उन्नति के अवसर प्रदान करेगा. मेले में किसानों को उनकी उपज का मूल्य बढ़ाने, विपणन रणनीतियों और पर्यावरण अनुकूल खेती पर जोर दिया गया. डीसी ने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता है. पहाड़ी क्षेत्र में रहने वालों के लिए बांस की खेती करने ओर बांस के प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हमलोग बांस की खेती, मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिलाकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ रहे हैं. लघु कुटीर उद्योग से प्रशिक्षण लेकर लोग आत्मनिर्भर बनें. किसान प्रदर्शनी में देखें और जानकारी हासिल करें. मत्स्य पालन की 35 तरह की योजनाएं हैं, जिनका लाभ लें. उन्होंने किसानों से सीधा संवाद भी किया. इस अवसर पर स्वागत भाषण जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने दिया. उन्होंने कहा कि, जिले में पहली बार किसानों के लिए दो दिन का कृषि मेला लगा है. इसके पूर्व मुख्य अतिथि डीसी हेमंत सती, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, डीडीसी सतीश चंद्रा, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, किसान सहित अन्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अतिथियों का स्वागत पौधा देकर व शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया. विधायक, डीसी व डीडीसी ने स्टॉलों का लिया जायजा मेले में लगे स्टॉलों का विधायक, डीसी व डीडीसी ने जायजा लिया. प्रदर्शित कृषि उपकरण, तकनीकी नवाचार, जैविक उत्पादों, फसलों, फल, फूल और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. डीसी ने कहा, “इन स्टालों के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और संसाधनों की जानकारी मिल रही है, जो उनके उत्पादन को बढ़ाने और लागत कम करने में सहायक होगी. उम्दा फलों और सब्जियों का किया प्रदर्शन: फल और सब्जी प्रदर्शनी ने किसानों को उनकी फसलों के बेहतर उत्पादन और संरक्षण के नए तरीकों से परिचित कराया. इस प्रदर्शनी में जैविक उत्पादों, स्थानीय सब्जियों और फलों की विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया. उद्यानिकी संगोष्ठी नवाचार और समाधान संगोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को पॉलिहाउस तकनीक, जल संरक्षण और सूक्ष्म सिंचाई की जानकारी दी. मत्स्यकी कार्यशाला में उन्नत मत्स्य पालन के तरीकों और सरकारी योजनाओं पर चर्चा हुई. किसानों ने modern तकनीकों जैसे रीसर्कुलेटिंग एक्वाकल्चर और जैविक फिशिंग के बारे में सीखा और अपने अनुभव साझा किए. कृषि विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी, जिससे किसानों को आवेदन प्रक्रिया और लाभ समझने में मदद मिली. इस मेला को किसानों ने लाभकारी बताया और इसे ज्ञान के विकास का बेहतरीन जरिया माना. ये थे मौजूद: मौके पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता, उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता, जिला कृषि अभियंता राम प्रकाश कुमार अग्रिम बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार, उप परियोजना निदेशक मंटू कुमार, कंचन कुमार सुमन, बीटीएम, अजय कुमार पुरी, बीटीएम, प्रीतम ठाकुर, अमित कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, जिप सदस्य रंधीर सिंह के अलावे कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, जिले भर के किसान उपस्थित थे. शुक्रवार को दूसरे दिन सफल किसान को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version