एक देश एक चुनाव से चुनाव पर खर्च कम होगा, वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा
जिलास्तरीय युवा आदान-प्रदान का पांच दिवसीय कार्यक्रम तीसरे दिन भी जारी रहा, बाेले मुख्य वक्ता
साहिबगंज. माय भारत, नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज की ओर से आयोजित पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम तीसरे दिन रविवार को अभियान प्रशिक्षण केंद्र में जारी रहा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, रोजगार और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करना है. कार्यक्रम में दूसरे दिन के मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के प्रो कुणालकांत वर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी पूनम कुमारी, एनएसएस के नोडल पदाधिकारी प्रशांत भारती, नितिन कुमार के साथ-साथ जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन उपस्थित रहे. दूसरे वक्ता के रूप में प्रो कुणालकांत वर्मा ने एक देश एक चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हम इस थ्योरी के आगे बढ़ते हुए देश के सीमित संसाधनों का इस्तेमाल करके विकास के विभिन्न आयामों की ओर मजबूती से आगे बढ़ सकते हैं. इससे चुनाव में होने वाला खर्च भी कम होगा. लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते वक्त ध्यान रखेंगे कि हमें एक बार मतदान करना है तो वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगी. पूनम कुमारी ने बाल विवाह, महिला उत्पीड़न, पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की. तीसरे वक्ता रूप में नितिन कुमार ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताया कि किस प्रकार इस शिक्षा नीति के जरिए हम नए स्किल प्रशिक्षण के साथ-साथ हम नयी-नयी शिक्षा को अपना सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम लेखा सहायक साहिबगंज के अनिल कुमार ने किया. नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन ने बताया कि इस कार्यक्रम में पांच दिनों तक शैक्षणिक सत्र, कार्यशाला, खेल और क्षेत्र भ्रमण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इस कार्यक्रम में हजारीबाग जिले से आए कुल 26 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इनमें महेश, कोमल, डॉली, रूही, तेजवंत, नोमान, शाहबाज, आकाश, निशु, संजना, जया, उपेंद्र, राहुल, लक्ष्मी, सुधांशु, सचिन, छोटेलाल, नीलेश, संदीप, रवि, आकांक्षा, इशिता, अजय, नीतीश, हिमांशु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है