झारखंड के पांच मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया गया बंधक
विधायक ने कहा कि थाना में मजदूर के पिता द्वारा आवेदन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिस पर मुख्यमंत्री ने सदन में विधायक को आश्वासन दिया कि मजदूरों के रिहाई के लिए शीघ्र पहल की जायेगी.
साहिबगंज एवं धनबाद से मजदूरी करने तमिलनाडु गये पांच मजदूरों को एक कंपनी के ठेकेदार ने बंधक बना लिया है. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन अपने बच्चों को मुक्त करने एवं सकुशल घर वापसी को लेकर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं. राजमहल मधुसूदन कॉलोनी निवासी अर्जुन हलदार ने बताया कि उनका बेटा विक्रम हालदार के साथ तीनपहाड़ सकडभंगा के रवि कुमार दास, साहिबगंज के सौरभ कुमार व बॉबी कुमार, धनबाद के सागर तुरी को तमिलनाडु के दूतूगुढी जिला अंतर्गत तूतीगुरिल में जीआरएफ कंस्ट्रक्शन कंपनी में ठेकेदार बंधक बना रखा है. जबरन कार्य करने का दबाव दिया जा रहा है और मारपीट भी की जा रही है. बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है. इधर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा में अर्जुन हालदार के पुत्र सहित अन्य चार को रिहा कराने की मांग की है. विधायक ने कहा कि थाना में मजदूर के पिता द्वारा आवेदन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिस पर मुख्यमंत्री ने सदन में विधायक को आश्वासन दिया कि मजदूरों के रिहाई के लिए शीघ्र पहल की जायेगी.
चाय की दुकान में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान
राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी बाजार में तुरु चाय दुकान के सामने बुधवार की दोपहर पान की दुकान में अचानक आग लग गयी. जिससे दुकान के अंदर रखी सारी सामग्री जल गयी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. दुकानदार ने बताया कि वे रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था.