शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मतगणना को देखते हुए चौकस दिखी पुलिस. भड़काऊ बयान व नारेबाजी न करने की हुई अपील

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 11:15 AM

प्रतिनिधि, बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च निकाला गया, जो थाना परिसर से शुरू होकर बरहेट बाजार, पंचकठिया बाजार, शिवगादी चौक, तीनमुहानी चौक समेत अन्य इलाकों का भ्रमण किया. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च के जरिये क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया. साथ ही राजनीतिक दलों से किसी भी प्रकार की भड़काऊ नारेबाजी न करने की अपील की गयी. विदित हो कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना की गयी. मतगणना के बाद चुनाव परिणाम को लेकर क्षेत्र में किसी तरह की अशांति न फैले, इसके लिए पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है. मौके पर एसएसबी के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version