25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के साहिबगंज में बाढ़ का कहर, दो बच्चियों की मौत, निचले इलाके में गंगा का पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित

साहिबगंज के सकरीगली शुक्रबाजार में सावन की चौथी सोमवारी पर पूजा करने जा रही दो बच्चियों की बाढ़ में डूबने से मौत हो गयी. बाढ़ की चपेट में दियारा क्षेत्र के 220 घर आ गए हैं. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

साहिबगंज: गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण साहिबगंज शहर के निचले इलाके व दियारा क्षेत्र में गंगा का पानी कई घरों में घुस गया है. इन क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रामपुर स्थित सकरीगली पंचायत अंतर्गत सकरीगली शुक्रबाजार में सोमवार की दोपहर दो बच्चियों की मौत बाढ़ में डूब जाने से हो गयी.

बाढ़ के कारण गहरे गड्ढे में जमा हो गया था पानी

साहिबगंज में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से आसपास के इलाकों में कई जगहों पर बने गहरे खड्ढों में पानी जमा हो गया है. सोमवारी पर बगल के शिवमंदिर में पूजा करने के लिए कई बच्चियां जा रही थीं. इसी बीच सृष्टि कुमारी (08) व परी कुमारी (8) का पैर सीमेंट की बनी सीढ़ी से फिसल गया और पानी से भरे खड्डे में गिर गयी. मौके पर तीसरी बच्ची नेहा कुमारी भी बचाने गयी तो वह भी डूबने लगी. उसने शोर मचायी. आवाज सुनकर कुछ लोग इकट्ठे हुए और बच्चियों को पानी से निकलने का प्रयास में जुट गये, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जब दोनों बच्चियों को पानी से निकाला गया. तब तक दोनों की मौत हो गयी थी. तीसरी बच्ची बचा ली गयी.

ननिहाल में रहती थी परी

थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची. मरनेवाली बच्चियों में शुक्रबाजार निवासी बबलू यादव की पुत्री सृष्टि कुमारी व शंकर महलदार की नतनी परी कुमारी है. परी कुमारी के पिता नहीं है. उनकी मां हैदराबाद में मजदूरी का काम करती है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. किशोरी की मौत की खबर पाकर परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है. सृष्टि कुमारी को तीन बहन व एक भाई है जबकि परी कुमारी को भी तीन बहन व एक भाई है. उपमुखिया रियाश्री ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजन से राहत सामग्री देने व आपदा का मुआवजा देने की मांग की है. सदर बीडीओ सुबोध कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा व राहत सामग्री दी जायेगी.

Also Read: पुलिस ने 20 घंटे में चोरी गयी बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति बरामद, पांच युवा गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें