जिलास्तरीय युवा महोत्सव आज, 15 से 29 वर्ष तक के युवा ले सकते हैं भाग : डीसी
विस्तृत जानकारी के लिए एनएसएस के नोडल पदाधिकारी
साहिबगंज. नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार की सुबह नौ बजे से जिलास्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का आयोजन सिदो-कान्हू सभागार में किया गया है. ये जानकारी डीसी हेमंत सती ने दी. बताया कि कहा जिलास्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष तक के युवा प्रतिभागी भाग सकते हैं. महोत्सव में भाग लेने वाले इच्छुक युवाओं को माय भारत पोर्टल पर पंजीयन करना अनिवार्य है. ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई होने पर कार्यालय अवधि में जिला खेल कार्यालय साहिबगंज / नेहरू युवा केंद्र संगठन/ एनएसएस के व्हाॅट्सएप के माध्यम से या कार्यालय में उपस्थित होकर संपर्क स्थापित किया जा सकता है. विस्तृत जानकारी के लिए एनएसएस के नोडल पदाधिकारी प्रशांत भारती, मोबाइल नं0-7991155713 एवं नेहरू युवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी शुभम चंद्रा, मोबाइल नं-8968894085 पर संपर्क किया जा सकता है. उक्त आयोजन “पंच प्राण ” थीम पर आधारित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है