12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 1,70,199 लोगों ने पीएमजेजेबीवाइ व 4,78,593 लोगों ने पीएमएसबीवाइ में कराया बीमा

पीएमजेजेबीवाइ के लिए सालाना 436 रुपये व पीएमएसबीवाइ के लिए सालाना 20 रुपए करना होता है भुगतान

पतना. केंद्र सरकार के द्वारा समाज के गरीब और कम आय वर्ग के लोगों के लिये प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाइ) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाइ) चलाया जा रहा है. इस योजना के लाभ के लिए जिले के लोग पंजीकरण करवा रहे हैं. विभाग द्वारा प्राप्त डाटा के अनुसार, पीएमजेजेबीवाइ के लिये जिले में 5,83,912 योग्य लाभुकों (18 से 50 साल के खाताधारी) में से अब तक 1,70,199 लोगों ने अपना बीमा करवाया है. वहीं, पीएमएसबीवाइ के लिये 9,54,823 योग्य लाभुकों (18 से 70 साल के खाताधारी) में से अब तक 4,78,593 लोगों ने अपना बीमा कराया है. इस वर्ष पीएमजेजेबीवाइ में 65,555 व पीएमएसबीवाइ में 81,643 लोगों ने पंजीकरण करवाया है. बताते चलें कि दोनों ही सालाना नवीनीकरण होने वाली बीमा योजनाएं हैं. आइये जानें क्या हैं दोनों योजनाएं पीएमजेजेबीवाइ 18 से 50 साल के लोगों के लिये है. इस योजना का सालाना प्रीमियम 436 रुपये है. जिसमें बीमाधारक की किसी भी वजह से मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर देती है. वहीं, पीएमएसबीवाइ दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु पर 2 लाख रुपये व विकलांगता के लिये 1 लाख रुपये का कवर देती है. यह योजना 18 से 70 साल के लोगों के लिये है. इस योजना का सालाना प्रीमियम 20 रुपये है. दोनों ही योजना के लाभ के लिये बैंक या डाकघर में खाता होना जरूरी है. बीमाधारक की प्रीमियम राशि एक निश्चित तिथि पर ग्राहक के बैंक खाते से स्वचालित रूप से काट ली जाती है. 96,096 लोगों ने अटल पेंशन योजना में कराया अपना पंजीकरण पूरे जिले में 96,096 लोगों ने अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाया है. एपीवाइ केंद्र सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है. यह योजना उन लोगों के लिये है, जो 18 से 40 साल के बीच हैं और आयकर दाता नहीं हैं. इस योजना के तहत, 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1 हजार रुपये से 5 हजार रूपये तक की पेंशन मिलती है. यह पेंशन, आपके जमा की गई राशि के आधार पर तय होती है. इसके अलावे बीमाधारक की मृत्यु पर उनके नॉमिनी को बीमाधारक के प्रीमियम भुगतान के अनुसार कवर भी दिया जाता है. साथ ही उनके आश्रित/नॉमिनी को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने बीमा के तहत प्राप्त होने वाली पेंशन भी मिलेगी. कहते हैं पदाधिकारी पीएमजेजेबीवाई व पीएमएसबीवाई को लेकर 15 अक्टूबर से जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगामी 15 जनवरी 2025 तक चलेगा. इस अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में कैंप लगाकर लोगों को पेंशन एवं सुरक्षा बीमा योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही उसका आवेदन प्रपत्र भी दिया जा रहा है. ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोग केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सके. सुधीर कुमार, लीड बैंक मैनेजर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें