Loading election data...

12 घंटे बाद एनटीपीसी फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेल पथ पर शुरू हुआ मालगाड़ी का परिचालन

घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर ले गयी फॉरेंसिक टीम

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:29 PM

बरहेट. एनटीपीसी फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेल पथ पर बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगा गांव के घुट्टू टोला के पास बीते मंगलवार की रात पोल संख्या 40/1 पर अज्ञात अपराधियों द्वारा रेल पटरी को बम विस्फोट कर उड़ा देने के मामले में घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सैंपल इकट्ठा किया. टीम करीब 3 बजे यहां पहुंची. जिसके बाद विस्फोट के बाद 40 फीट दूर जाकर गिरे पटरी के टुकड़े, विद्युत तार, विस्फोट के बाद 3 फीट हुये गड्ढे के अंश के साथ-साथ घटनास्थल के आस-पास मौजूद फिंगर प्रिंट को इकट्ठा कर सील कर अपने साथ ले गयी. इसके अलावे मंगलवार की रात्रि ड्यूटी कर रहे नाईट गार्ड जितेंद्र साह से भी आवश्यक जानकारी ली. इधर, पूरे घटना को लेकर एनटीपीसी फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेल लाइन के डीजीएम पीके रॉय ने बरहेट थाना में लिखित शिकायत की है. जिसके आलोक में कांड संख्या 104/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है. इस विस्फोट के पीछे किसका हाथ है, इसका पता लगाया जा रहा है. ज्ञात हो कि फॉरेंसिक टीम द्वारा सैंपल इकट्ठा करने के बाद रेल परिचालन को तेजी से दुरूस्त करने का कार्य शुरू हुआ. जिसे दुरूस्त करने में करीब 3 घंटे का समय लगा. करीब 6 बजे पोल संख्या 42/2 पर खड़ी कोयला लोड मालगाड़ी का परिचालन फरक्का की ओर कराया गया. बरहेट में सक्रिय रहा है असम का संथाल लिबरेशन आर्मी बरहेट में बीते कुछ चर्चित घटनाओं में असम के विवादित संगठन संथाल लिबरेशन आर्मी का नाम सामने आया है. थाना क्षेत्र में लगातार कई वर्षों से इस संगठन के सदस्य अलग-अलग जगह पर सक्रिय दिखे हैं. 27 जून 2020 को बोरियो थाना क्षेत्र के मोतीपहाड़ी गांव के व्यवसायी अरुण साह के अपहरण मामले में बरहेट थाना पुलिस तलाश में निकली थी. इस दौरान बोड़बांध हटिया के समीप संथाल लिबरेशन आर्मी के सदस्यों ने पुलिस पर अचानक गोली चलानी शुरु कर दी थी. तत्कालीन थाना प्रभारी हरीश पाठक घटना में बाल-बाल बच गये थे, जबकि एसआइ चंद्राय सोरेन को गोली लगी थी. रांची में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. वहीं, 22 नवंबर 2022 को थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटिया बांसजोड़ी पुल के समीप बोडबांध गांव के दंपति को गोली मार दी गयी थी. घटना में बाबूलाल तुरी जख्मी हो गये थे, तथा पत्नी समरी देवी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में संथाल लिबरेशन आर्मी के सदस्यों का नाम आया था. वहीं, 14 अक्टूबर 2023 को थाना क्षेत्र के भैरोढाब गांव से एक घर से स्कूल बैग में रखा जिंदा बम बरहेट थाना पुलिस ने बरामद किया था. साथ ही बरहेट के एक नेता से 25 लाख रुपये की लेवी नहीं तो पेट्रोल पंप उड़ाने की धमकी भरा नेशनल आदिवासी डेमोक्रेटिक फोर्स का लेटर पैड बरामद किया था. मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी भी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version