साहिबगंज में करम डाल विसर्जन करने के दौरान नदी में डूबी चार बच्चियां, एक की मौत

साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र में चार बच्चियां पानी में डूब गई. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण ने तीन बच्चियों की जान बचा ली. वहीं एक बच्ची की मौत हो गई है.

By Kunal Kishore | September 15, 2024 12:11 PM

साहिबगंज(राजमहल), रतन कुमार : रविवार के अहले सुबह राजमहल थाना क्षेत्र में करमा पूजा के करम डाल विसर्जन करने के दौरान तेंनवा नाला नदी में चार बच्ची डूब गई. तीन बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं एक बच्ची की मौत हो गई.

चार बच्चियां पानी में डूबी, तीन बाल-बाल बचीं

जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र टेकबथान गांव निवासी मुकेश यादव के 09 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी एवं रिया कुमारी (12) चचेरी बहन विकास यादव की पुत्री सोनाक्षी कुमारी(10) तथा प्रदीप यादव पुत्री चांदनी कुमारी (9)के साथ चारों बच्ची रविवार की सुबह 5:00 बजे गांव से लगभग 500 मीटर की दूर डेढ़गामा-टेकबथान गांव के बीच बने तेंदुवा नाला(नदी) में करमा पूजा समाप्ति की झुंड़ (घांस) अन्य सामग्री की विसर्जन करने गई थी. विसर्जन करने के दौरान चारों बच्ची डूबने लगी.

ग्रामीण ने देख कर 3 बच्चियों की बचाई जान

बगल में मछली मार रहे डेढ़गामा गांव निवासी संजय मंडल ने देखा कि कुछ बच्चियां बच्ची डूब रहीं हैं. संजय मंडल ने अकेले ही तेंनुवा नाला नदी में छलांग मार कर जैसे-तैसे एक-एक कर तीन बच्ची को बाहर निकाला. तीनों बच्ची घबराई हुई, सहमी हुई थी. लगभग 10 मिनट के बाद मुकेश यादव की 11 वर्षीय दूसरी पुत्री रिया कुमारी ने कहा कि मेरी छोटी बहन प्रियंका कुमारी नदी में रह गई है. यह कहते हुए तीनों बच्ची चिल्लाते हुए रोने लगी और कहने लगी मेरी बहन डूबी हुई है. कोई उनको बचाओ.

सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में जुटे ग्रामीण

इतने में ही परिजनों के साथ दोनों गांव के सैकड़ो लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. दोनों गांव के ग्रामीण व परिजन प्रकाश मंडल,सनोज यादव, अशोक यादव, शिव कुमार, सुदर्शन यादव,मुन्ना यादव,हरेराम यादव अन्य लोगों ने मछली मारने वाले जाल वह अन्य सामग्रियों से खोजबीन करना शुरू किया. लगभग तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद 8:00 बजे बच्ची को बाहर निकाला. जांच करने के बाद डॉ उदय कुमार टुडू ने बच्ची प्रियंका कुमारी ( 9)को मृत घोषित किया. इस बीच राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि बच्ची डूबने से मौत हुई है. शव की पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया चल रही है . फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version