लीड :: करम डाली विसर्जन करने गयी चार बच्चियां डूबी, एक की मौत

108 एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर बाइक से बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 6:57 PM
an image

राजमहल थाना क्षेत्र में डेढ़गामा-टेकबथान गांव के बीच बने तेंदुआ नाला की घटना प्रतिनिधि, राजमहल/मंगलहाटकरमा पूजा के उपरांत करम डाल विसर्जन करने के दौरान तेनुआ नाला में चार बच्चियां डूब गयी, जिसमें तीन बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं एक बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र के टेकबथान गांव निवासी मुकेश यादव के नौ वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी एवं रिया कुमारी (12), चचेरी बहन विकास यादव की पुत्री सोनाक्षी कुमारी (10) व प्रदीप यादव की पुत्री चांदनी कुमारी (9) के साथ चारों बच्ची रविवार की सुबह 5:00 बजे गांव से लगभग 500 मीटर की दूर डेढ़गामा-टेकबथान गांव के बीच बने तेंदुआ नाला (नदी) में करमा पूजा समाप्ति की करम डाल अन्य सामग्री की विसर्जन करने गयी थी. इसी दौरान चारों बच्ची डूब गयी. बगल में मछली मार रहे डेढ़गामा गांव निवासी संजय मंडल ने देखा कि बच्ची डूब रही है. उन्होंने अकेले ही तेनुआ नाला नदी में छलांग मारकर एक-एक कर तीन बच्चियों को बाहर निकाला. तीनों बच्ची घबरायी सहमी हुई थी. लगभग 10 मिनट के बाद मुकेश यादव की 11 वर्षीय दूसरी पुत्री रिया कुमारी ने कहा कि मेरी छोटी बहन प्रियंका कुमारी नदी में रह गयी है. यह कहते हुए तीनों बच्ची चिल्लाते हुए रोने लगी और कहने लगी मेरी बहन डूबी हुई है. कोई बचाओ. इतने में ही परिजनों के साथ दोनों गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची. दोनों गांव के ग्रामीण व परिजन प्रकाश मंडल, सनोज यादव, अशोक यादव, शिव कुमार, सुदर्शन यादव, मुन्ना यादव, हरेराम यादव अन्य लोगों ने मछली मारने वाले जाल व अन्य सामग्रियों से खोजबीन करना शुरू किया. लगभग तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद 8:00 बजे बच्ची को बाहर निकाला गया. परिजनों ने 108 पर डायल कर एम्बुलेंस को सूचना दिये. लेकिन सूचना देने के बाद भी समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से परिजनों ने अपने बाइक पर ही अपनी बच्ची को गोद में लेकर ही राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जांच करने के उपरांत डॉ उदय कुमार टुडू ने बच्ची को मृत घोषित किया. इस बीच राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि बच्ची की डूबने से मौत हुई है. बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version