20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसके कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया खूंटाव व जाले

बीएसके कॉलेज बरहरवा में आदिवासी सांस्कृतिक परिषद के बैनर तले सोहराय समारोह का आयोजन

पतना. बीएसके कॉलेज बरहरवा में आदिवासी सांस्कृतिक परिषद के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय सोहराय समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को आदिवासी छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से खूंटाव व जाले मनाया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल सांसद विजय हांसदा, विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता व अन्य शामिल हुये. समारोह के दौरान अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. तत्पश्चात सांसद के द्वारा फीता काटकर समारोह की शुरूआत की गयी. इस दौरान खूंटाव मनाया गया, जिसमें खूंटा में पशु (भैंस व बैल) को बांधकर उसके साथ प्रेम से अठखेलियां की गयी. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सोहराय त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. यह त्योहार प्रकृति, प्रेम, संस्कृत, कृषि उपज व पूर्वजों के स्मरण में आदिकाल से प्रत्येक वर्ष आदिवासी समुदाय बड़े धूमधाम से मनाते हैं. बहुत खुशी की बात है कि राजमहल सहित पूरे झारखंड में सभी समुदाय के लोग खुशी से मिल-जुलकर सोहराय मना रहे हैं. वहीं, विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता ने भी सोहराय पर्व की विशेषताओं के बारे में बताते हुये सभी छात्र-छात्राओं को सोहराय की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सोहराय समारोह संबंधित गीत गाये तथा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि मांदर की थाप पर जमकर थिरके एवं पकवान का आनंद उठाया. मौके झायुमो जिलाध्यक्ष संजय गोस्वामी, जिला सचिव सुरेश टुडू, प्रखंड सचिव मो शाहबाज, छात्रनायक सह अध्यक्ष बाबुल मरांडी, सचिव रासका टुडू, देव सोरेन, सिमोन मरांडी, लखन मुर्मू, सकालिया मरांडी, रविन्द्र टुडू, श्रीजल मुर्मू, बिजय, अशोक, नरेश सोरेन, धर्मवीर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें