मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से हो रहे शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार राणा ने गुरुवार को हाथीगढ़ एवं बढ़तल्ला गांव में अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी की. इस दौरान भट्टी को नष्ट किया गया. गांव में उत्पाद विभाग की टीम पहुंचते ही अवैध महुआ शराब के कारोबारियों के साथ ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इस दौरान गांव के आसपास पर बने अवैध शराब बनाने के अड्डों पर भी छापेमारी कर शराब बनाने के सामग्रियों व भट्टियों को नष्ट किया गया. उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि अभियान के दौरान 700 किलो कच्चा महुआ व अन्य सामग्रियों मौके पर ही नष्ट कर 180 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया. मौके पर अवैध महुआ शराब बनाते हुए पकड़े गए एक कारोबारी हाथीगढ़ गांव निवासी कन्हाई चंद्र साहा (48) को गिरफ्तार किया गया एवं शराब बनाते हुए पुलिस को देखते ही मौके से फरार सूरज साहा एवं प्रहलाद साहा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग निरीक्षक प्रवीण कुमार राणा ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध कारोबारी को बख्शा नहीं जायेगा. छापेमारी में उत्पाद विभाग के पंकज कुमार, उत्पाद सिपाही, गृहरक्षक अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है