चरवाहा मैदान में बने आउटडोर स्टेडियम का विधायक प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

राजमहल से मानिकचक के बीच बनेगा गंगा पुल : पंकज

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 8:14 PM

राजमहल. चरवाहा मैदान वार्ड नंबर 12 में 4 करोड़ 72 हजार की लागत से बने आउटडोर स्टेडियम का उद्घाटन संयोजक सह विधायक प्रतिनिधि बरहेट पंकज मिश्रा, राजमहल विधायक ताजुद्दीन राजा, पूर्व कप्तान भारतीय फुटबॉल टीम बाईचुंग भूटिया ने किया. इस दौरान फुटबॉल एवं क्रिकेट के फैंसी मैच का आयोजन किया गया. वाईचुग भूटिया ने फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया. सभी अतिथियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. पंकज मिश्रा ने कहा कि राजमहल से मानिकचक तक गंगा में पुल बनेगा. 2030 के चुनाव में आपके पास दोबारा वोट मांगने आयेंगे तो गंगापुल का काम चालू हो जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार आधा खर्च देगी. केंद्र सरकार आधा खर्च देगी. झारखंड के राजमहल में पर्यटन विभाग से पतौड़ा झील का सौंदर्यीकरण, बरहरवा बिंदुवासिनी धाम में चहारदीवारी निर्माण, बरहेट शिवगादीधाम का विकास होगा. विरोधियों ने हमें झूठे केस में तीन साल तक तक जेल में रखा. अगर जेल नहीं जाते तो राजमहल से मानिकचक पुल का काम चालू हो जाता. राजमहल का विधायक गॉगल्स पहनकर आपके बीच नहीं जायेगा. यह गरीब विधायक है. जनता के बीच जाकर आपकी समस्या का समाधान करेगा. विधायक से कहा आप जनता के बीच रहें. हमने राजमहल के विकास के लिए बरहेट की तीन योजना को राजमहल में गंगा कटाव के लिए लगाये हैं. रांची से योजना लाकर राजमहल का विकास करेंगे. साहिबगंज में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए गंगा किनारे में मरीन ड्राइव की तरह सड़क बनेगी. राजमहल नगर प्रशासक को निर्देश दिया कि 48 घंटे के अंदर शहर में लगे सारे बिजली के पोल पर एलइडी लाइट लग जानी चाहिए. खेलकूद में अपनी रुचि बढ़ायें युवा : बाईचुंग भूटिया बाईचुंग भूटिया ने कहा कि राजमहल में बहुत युवा देखने को मिले हैं. सभी युवा को खेलकूद में अपना रुचि दिखाना चाहिए. बच्चों को हाथ में बैट बॉल पकड़ा देंगे तो वह अपना रुचि खेलकूद में रुचि रखेगा. एक दिन यही बच्चा बड़ा होकर स्टेट लेवल पर खेलेगा. विधायक ताजुद्दीन राजा ने कहा कि राजमहल में विकास के संबंध में बहुत पीछे है. विकास का कार्य करके जनता को दिखाना है. मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह, एसडीपीओ विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, संयोजक शाहजहां अंसारी, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारुफ, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष बरकत शेख, मो बारीक शेख, मो कादिर, गौरव कुमार, सनी कुमार, मंसूर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version