हर हर गंगे के जयकारों से गूंजा गंगा घाट, गंगा दशहरा पर मां गंगा की महाआरती
साहिबगंज : गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर संध्या मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट तट में गंगा सेवा समिति ओर गंगा विचार मंच की ओर से संयुक्त रूप से मां गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया. कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गंगा महाआरती की गयी.
साहिबगंज : गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर संध्या मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट तट में गंगा सेवा समिति ओर गंगा विचार मंच की ओर से संयुक्त रूप से मां गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया. कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गंगा महाआरती की गयी.
Also Read: Unlock 1.0: झारखंड में इन शर्तों के साथ चलेंगे टैक्सी-ऑटो, पढ़ें पूरी गाइडलाइन
इस आयोजन में पुरोहित धनेश्वर तिवारी व वेदानंद पांडे ने वैदिक मंत्रोचार के साथ मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की. वहीं, मां गंगा से देश व पूरे विश्व को इस कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्ति दिलाने की विशेष प्रार्थना की. वैदिक मंत्रोचारण के बीच मां गंगा की महाआरती हुई.
संध्या बेला में पूरा क्षेत्र हर हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारों से गूंज उठा. मौके पर गंगा सेवा समिति के प्रमोद पांडे, अमित सिंह, गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक धर्मेन्द्र कुमार, डॉ रणजीत सिंह, शशि सुमन सहित अन्य मौजूद थे.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.