तालझारी. भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज परियोजना की टीम ने शनिवार को गंगा प्रहरियों के साथ तालझारी प्रखंड के मसकलैया गंगा नदी घाट के किनारे प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर स्वच्छता अभियान चलाया. जलज उत्सवी वरुण कुमार मंडल ने बताया कि 16 नदियों के 62 स्थान में सप्ताह पर्यंत स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है. गंगा प्रहरी व स्थानीय लोग के सहयोग से गंगा नदी के किनारे मल्टी लेयर वाले पैकेट, प्लास्टिक की थैली, शैंपू का पाउच, साबुन, सर्फ, अगरबत्ती, थर्मोकोल, हार्ड प्लास्टिक, ब्यूटी प्रोडक्ट के प्लास्टिक आदि इकट्ठा किया गया. स्थानीय ग्रामीणों से यह अनुरोध किया गया कि गंगा नदी में घरेलू कचरा न फेंके. गंगा नदी में साबुन, शैंपू, सर्फ आदि का उपयोग न करें. मौके पर वरुण कुमार मंडल, राजेश सिन्हा, लल्लन कुमार, राहुल कुमार, हजारी कुमार मंडल, किशन कुमार मंडल, अमन कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है