बाढ़ : गंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में फैला पानी

उदय नाला के किनारे बसे प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के कुछ गांव पानी की चपेट में आ गया है, जिससे चारों तरफ पानी फैल गया है. रों में भी प्रवेश करना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 5:44 PM

पूर्वी उधवा दियारा पंचायत में नाला किनारे बसे ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी प्रतिनिधि, उधवा गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों के घरों में पानी प्रवेश करने लगा है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से ऐतिहासिक उदय नाला के किनारे बसे गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है. उदय नाला के किनारे बसे प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के कुछ गांव पानी की चपेट में आ गया है, जिससे चारों तरफ पानी फैल गया है. साथ ही बाढ़ का पानी घरों में भी प्रवेश करना शुरू कर दिया है. वहीं, कचहरी पुल से पियारपुर जाने तक मुख्य सड़क से अमानत विद्यालय जाने वाले सड़क पर भी पानी जाने का कारण लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाई उत्पन्न होने लगी है. इसी तरह से जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी तो निचले इलाकों पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version