केंदुआ से सवा किलो गांजा जब्त, विक्रेता गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर रांगा थाने की पुलिस ने की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 11:02 PM

पतना. रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा के साथ विक्रेता को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा की अनुमानित कीमत करीब 70 हजार रुपये आकी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साहिबगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में रविवार दोपहर करीब 12 बजे बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, इंस्पेक्टर सुधीर पोद्दार व रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के केंदुआ प्रधान टोला में शेख मुजीबुर रहमान को कुछ पुड़िया गांजा के साथ हिरासत में लिया, उसकी निशानदेही पर केंदुआ नया टोला स्थित उसके आवास पर छापेमारी की, जहां एक थैला में रखे 74 पुड़िया समेत कुल सवा किलो गांजा बरामद किया. थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार मुजीबुर रहमान को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. गांजा की खरीद-बिक्री व सप्लाई से जुड़े लोगों का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है. एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री नहीं होने दी जायेगी. इधर, समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. हिरणपुर से मदन भगत को पुलिस ने लिया हिरासत में फोटो- 00, मदन भगत के घर के समीप छापेमारी करने पहुंची हिरणपुर पुलिस पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के हिरणपुर बाजार में बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह व पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से मदन भगत के घर में छापेमारी कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंदुआ में जो गांजा बरामद किया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसकी निशानदेही पर मदन भगत के घर में छापेमारी की गयी है. मदन भगत गांजा की सप्लाई करता था. पुलिस ने जब उसके घर में छापेमारी की तो ऐसी चर्चा है कि उसने कुछ गांजा आसपास की छतों पर फेंक दिया. इसकी सूचना पर हिरणपुर पुलिस ने अन्य लोगों के घरों की छत पर पहुंचकर जांच की. पर पुलिस को अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version