नगर क्षेत्र में पांच दिनों से कूड़े का उठाव व नाली की सफाई ठप
नपकर्मियों की हड़ताल से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, स्थापना, व अकाउंट का कार्य बाधित
साहिबगंज. साहिबगंज नगर परिषद के सफाई कर्मचारी के अलावे अन्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पांच दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं नप कर्मचारी के हड़ताल पर चले जाने से साहिबगंज नगर की सड़कों व गली-मुहल्लों में लगभग 20 से 22 टन कूड़ा जमा हो गया है. इसके कारण नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर में सिर्फ आकांक्षा की गाड़ी से कूड़े का उठाव डोर टू डोर हो रहा है. वहीं नगर परिषद के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से नालों से निकाल कर रखा कूड़ा फिर नाली में गिरने लगा है. साहिबगंज नगर में नगर परिषद के सफाई कर्मचारी द्वारा कूड़े का उठाव नहीं किये जाने के कारण नगर के कबीर गली, बंगाली टोला, वन विभाग के समीप के अलावे कई गली मुहल्लों में कूड़ों का अंबार लगने लगा है. इस संबंध में नप के सफाई इंचार्ज शिव हरि ने बताया कि हमलोग पांच ट्रैक्टरों से प्रतिदिन 10-12 गाड़ी कूड़े का उठाव करते थे. लेकिन पांच दिनों से हमलोगों के हड़ताल पर रहने के कारण कूड़े का उठाव नहीं हो पाया है. नगर परिषद कार्यालय के कमरों में लटके हैं ताले साहिबगंज नगर परिषद के कर्मियों की हड़ताल के कारण साहिबगंज नगर परिषद कार्यालय के लगभग सभी विभागों में ताले लटके पड़े हैं. मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद कार्यालय में नगर प्रशासक का कार्यालय कक्ष खुला रहता है. शेष बचे सभी कार्यालयों के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है. टैक्स डिपार्टमेंट का चल रहा है कार्य नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं नगर परिषद कार्यालय का लगभग सभी विभाग का काम ठप पड़ा हुआ है. लेकिन नगर परिषद के टैक्स डिपार्टमेंट का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. इस संबंध में टैक्स डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने बताया कि हमलोग प्राइवेट कंपनी की तरफ से काम कर रहे हैं, इसलिए हमलोग हड़ताल से अलग हैं. कूड़े से जाम पड़ी है नगर की कई नालियां नगर परिषद के सफाई कर्मचारी की हड़ताल के कारण साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के कबीर गली, गुल्लीभट्ठा, रसुलपुर दहला, पटनियां टोला, पांच मोड़, वन विभाग के समीप, गोड़ाबाड़ी रोड की नाली कूड़ों से भरा पड़ा है, जिसके कारण हल्की सी बारिश होने पर नाली का पानी सड़कों पर बहने लगता है. क्या कहते हैं नगर प्रशासक नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. हालांकि आकांक्षा की कूड़ा उठाव गाड़ी नगर के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरे का उठाव प्रतिदिन कर रही है. रही बात जन्म-मृत्यु प्रमाण सहित अन्य कार्यों की तो कर्मचारी से वार्ता कर उसे भी प्रारंभ करवाने का प्रयास किया जा रहा है. अभिषेक कुमार सिंह नगर प्रशासक, नगर परिषद साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है