बरहरवा. प्रखंड में इन दिनों सब्जियों व राशन के दाम आसमान छू रहे हैं. इससे आमलोगों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. बीते एक माह में प्याज 30 से बढ़कर 45 रुपये हो गया है, तो वहीं टमाटर 40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 80 रुपये तक पहुंच गया है. इसके अलावे मिर्च के दाम में भी उछाल आया है, जो 40 रुपये से बढ़कर तीन गुणे दाम 120 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. लहसुन ने भी दम लगाकर 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. इसके कारण अपने बजट को ध्यान में रखते हुए लोग कम सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं. इससे पौष्टिक गुणों से भरपूर हरी-भरी सब्जियां लोगों की थाली से धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. बरहरवा के सब्जी दुकानदारों का कहना है कि बीते एक माह से सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. खेतों से कम पैदावार होने के कारण मंडियों में पहले की तुलना में सब्जियां कम पहुंच रही है. साथ ही स्थानीय स्तर पर पैदावार बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे सब्जियां बाहर से मंगाई जा रही है. इस कारण सब्जियों के दाम में उछाल आया है. वहीं, खाद्यान्न की बढ़ी कीमतें भी लोगों को कटौती करने पर विवश कर रही है. एक नजर में खाद्यान्न व सब्जियों की कीमत (प्रति किलो) अब पहले प्याज 45 रु 30 रु टमाटर 80 रु 40 रु मिर्च 120 रु 40 रु करेला 80 रु 30 रु लहसुन 200 रु 100 रु अदरक 200 रु 120 रु बिन्स 300 रु 60 रु झिंगली 50 रु 20 रु चावल 37 रु 34 रु हल्दी 170 रु 150 रु काली मिर्च 800 रु 780 रु अरहर दाल 160 रु 140 रु चना दाल 85 रु 70-75 रु चना 75 रु 65 रु सत्तू 150 रु 130 रु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है