लकड़ी मील में लगी आग, लाखों का नुकसान, चपेट में आये आसपास के मकान

राजमहल के महाजन टोला स्थित गौतम सॉ (आरा) में हुई घटना

By ABDHESH SINGH | April 3, 2025 10:19 PM

राजमहल. शहर के महाजनटोली स्थित गौतम सॉ(आरा) लकड़ी मिल में गुरुवार की अहले सुबह भीषण आग लग गयी. हादसे में पूरा लकड़ी मिल जलकर राख हो गया, और संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के लगभग आधे घंटे बाद अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि एक ही वाहन से आग पर काबू पाना संभव नहीं हो रहा था. आग पर पूरी तरह से नियंत्रण भी नहीं पाया जा सका और दमकल का पानी खत्म हो गया. इसके बाद दमकल को पानी भरने के लिए सब स्टेशन भेजा गया. नगर पंचायत का पानी टैंकर और साहिबगंज से एक अतिरिक्त अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने अपने-अपने छतों से पानी डाला, जिससे आग पर काबू पाया जा सका. आसपास के तीन-चार घर भी हुए प्रभावित आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के तीन-चार घर भी प्रभावित हो गये. हालांकि, आसपास के लोगों की सूझबूझ के कारण आग पर काबू पाया गया. लकड़ी मिल के मालिक के मुताबिक मिल में बिजली कनेक्शन नहीं है, ऐसे में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना नहीं है. आग लगने का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था. राजमहल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. मिल के संचालक गौतम चिरानियां ने कहा कि आग लगने का कोई सामान मिल में नहीं था. आशंका जतायी जा रही है कि यह आग किसी ने जानबूझकर लगायी हो. मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को आवेदन दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है