पांच हजार नकद समेत जेवरात भी जले, लाखों का नुकसान

अगलगी. राजमहल थाना क्षेत्र के पत्थरचट्टी गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:14 PM

साहिबगंज, मंगलहाट राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थरचट्टी गांव में आग लगने से घर जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. दरअसल, बुधवार की दोपहर को उक्त गांव निवासी सुखिया देवी अपने घर पर खाना बना रही थी. इसी दौरान आग की चिंगारी निकलने से घर पर तेजी से आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग पूरी घर पर लग गयी, जिस वक्त घर पर आग लगी उस समय घर पर वह अकेली थी. उनकी शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गयी. ग्रामीणो ने आनन-फानन में बोरिंग व कुएं के पानी से बड़ी मकसद के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग की लपट इतनी तेज थी कि जब तक आग बुझ पाते तब तक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस दौरान घर पर रखा सारा सामान, चौकी, बर्तन, अनाज, मोबाइल, जरूरी कागज दस्तावेज, नकद पांच हजार रुपये व लगभग 10 हजार के जेवरात जल गये. बताया गया कि पीड़िता जो कपड़े पहने थी, बस वही बची है. बाकी घर पर रखे सारा समान जल कर खाक हो गया. उसके सटे घर रतन बिन का भी घर में आग की चपेट में आ रही थी. हालांकि उनके घर हल्के फूल्के जलने तक ही बचा ली गयी. पीड़ित सुखिया देवी ने बताया कि मेरे घर जल जाने से हम पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं. इस घटना में लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है. दो महीना पहले ही मेरे पति युधिष्ठि बिन केरल मजदूरी करने गए हैं. मेरे छोटे-छोटे दो बच्चे हैं अब हम किन के घर पर रात गुजारेंगे, क्या कहेंगे कैसे रहेंगे. यह कहते हुए जोर जोर से रोने लगी और जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मुआवजा के लिए फरियाद कर रही है. पिछले शनिवार को मंगलहाट टिकाटोला गांव निवासी माया देवी का भी घर जलकर खाक हो गया था. इस घटना में जान-माल के नुकसान होने की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version