लोगों को आंखों के इलाज के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर
सदर अस्पताल में आंखों की जांच व ऑपरेशन के लिए मशीन का इंस्टालेशन शुरू
अमित सिंह, साहिबगंज जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अब आंख से संबंधित इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सदर अस्पताल में आई ओपीडी शुरू हो गया है, और जल्द ही सदर अस्पताल में आंख से संबंधित बीमारियों का ऑपरेशन भी शुरू हो जायेगा. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के जिस कमरे में महिला ओपीडी संचालित थी उसी कमरे में आई ओपीडी सेवा शुरू की गयी है. इस संबंध में सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ राहुल वर्मा ने बताया कि ओपीडी फिलहाल प्रारंभ कर दिया गया है. आंख जांच व ऑपरेशन की मशीन का इंस्टालेशन किया जा रहा है. बताया कि मशीन का इंस्टालेशन हो जाने के बाद सदर अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन, आंख में गांठ का ऑपरेशन, आंख में मस्सा का ऑपरेशन, नेत्र जांच, चश्मा की जांच सेवा जिलावासियों को मिलने लगेगा. नेत्र चिकित्सक व नेत्र सहायक करेंगे मरीजों का इलाज साहिबगंज. सदर अस्पताल में नेत्र संबंधी इलाज व ऑपरेशन के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल वर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही डॉ राहुल वर्मा के सहयोग के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल के नेत्र पदाधिकारी राजकुमार साह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी के नेत्र सहायक पंकज कुमार को तीन- तीन दिन के लिए सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है. नेत्र रोग से पीड़ित लोगों को मिलेगा लाभ : डॉ मोहन मुर्मू सदर अस्पताल में नेत्र ओपीडी सेवा प्रारंभ कर दिया गया है. मशीन को इंस्टाल किया जा रहा है. जल्द ही सदर अस्पताल में नेत्र रोग का इलाज व ऑपरेशन प्रारंभ हो जायेगा. इससे जिले के लोगों को अब आंख से संबंधित इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. डॉ मोहन मुर्मू, अस्पताल उपाधीक्षक, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है