आग से दुकान सहित लाखों के सामान राख
आग से दुकान सहित लाखों के सामान राख
प्रतिनिधि, तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सगड़भंगा गांव के एक किराना दुकान में बीती रात अचानक आग लग गयी. घटना में दुकानदार सुबल पंडित के दुकान में रखे सारे सामान जल कर राख हो गये. इससे दुकानदार को तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ. जानकारी के अनुसार, सगड़भंगा निवासी सुबल पंडित रोज की तरह अपना किराना दुकान बंद कर घर चले गये. बताया जाता है रात के करीब 10 बजे दुकान से आग की लपटें उठती देखकर लोग जमा हुए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों की कोशिशों के बावजूद दुकान को नहीं बचाया जा सका. हालांकि, आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया. इस मामले को लेकर लिखित आवेदन तीनपहाड़ थाना को दिया गया. थाना प्रभारी मो शाहरुख ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है