13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 माह बाद भी नहीं पहुंच पायी बिजली आपूर्ति, कोल्ड रूम के दरबाजे पर लटका है ताला

ओने-पोने दाम पर फसल बेचने को हैं मजबूर, सरकार सुविधा जल्द करे बहाल

उधवा. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत लैंपस परिसर में कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की ओर लाखों रुपये की लागत से बनाये गये प्री फैब्रिक्स 30 मैट्रिक टन कोल्ड रूम में वर्षों से ताला लटका है. किसान कोल्ड रूम के लाभ से वंचित है. जानकारी के अनुसार कृषि पशुपालन व साहकारिता विभाग से 32 लाख 16 हजार 412 रुपये की लागत से 30 मैट्रिक टन कोल्ड रूम का निर्माण कराया गया था. तत्कालीन विधायक अनंत कुमार ओझा ने शुभारंभ किया था. 20 माह बीत जाने के बावजूद कोल्ड रूम में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो पायी है. कोल्ड रूम बंद है. मुख्य दरवाजा में ताला लटका है. किसानों ने बताया कि यहां पर कोल्ड रूम चालू नहीं रहने से उनलोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताया कि वे लोग मेहनत कर खेतों में सब्जी, फल तथा अन्य का उत्पादन करते हैं. बाजार पर पहुंचकर बेचते हैं. किसी कारण कभी-कभी सब्जी, फल तथा अन्य समान बाजार में नही बेच पाते हैं. इस कारण किसान ओने-पोने दाम पर बेच देते हैं. किसानों का कहना है कि कोल्ड रूम चालू होने से उनलोग आसानी से सामग्री को रख पायेंगे. दूसरे दिन सामग्री को बाजार में आकर उचित दामों पर बेच पायेंगे. किसानों ने जल्द बंद पड़े कोल्ड रूम को नियमित रूप से चालू कराने की मांग की है. कहते हैं जिला सहकारिता पदाधिकारी बिजली आपूर्ति के अभाव में प्री फैब्रिक्स 30 मैट्रिक टन कोल्ड रूम बंद है. बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर बिजली विभाग को पत्राचार किया गया है. जल्द ही कोल्ड रूम चालू किया जायेगा. किसानों को लाभ मिलेगा. महादेव मुर्मू, जिला सहकारिता पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें