जिले में 15 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीदारी, खोले जायेंगे 24 क्रय केंद्र
साधारण धान के लिए 2400 रुपये तथा ग्रेड-1 धान के लिए 2420 रुपये देगी सरकार
बरहेट. खरीफ मौसम में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धन क्रय को लेकर अधिक से अधिक किसानों को पंजीकृत करने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं. जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 2,163 सक्रिय पंजीकृत किसान हैं. अन्य अपंजीकृत किसानों को भी इससे जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साथ ही राइस मिल को भी उचित निर्देश दिये गये हैं. इस वर्ष 15 दिसंबर से क्रय केंद्रों में धान अधिप्राप्ति शुरू होगी. जिले में 2 हजार मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. इस हेतु विभाग की ओर से जिले में 24 क्रय केंद्र बनाये गये हैं. विदित हो कि इसके पूर्व जिले में 21 केंद्र थे, लेकिन बीते दिन समीक्षा बैठक में धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव विभाग की ओर से लिया गया है. साथ ही सरकार इस बार 2400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान क्रय करेगी. केंद्र सरकार ने साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये व ग्रेड-1 धान का मूल्य 2320 रूपये निर्धारित किया है. वहीं, राज्य सरकार किसानों को इसमें प्रति क्विंटल 100 रूपये का बोनस देगी. इस प्रकार साधारण धान के लिये 2400 रूपये तथा ग्रेड-1 धान के लिये 2420 रूपये मिलेंगे. इसके अलावे सरकार ने प्रत्येक किसानों से 50 क्विंटल तक धान क्रय करने की सीमा निर्धारित की है. ताकि, छोटे किसानों को ज्यादा लाभ मिल सके. उससे अधिक धान बेचने के लिये किसानों को जिले के उपायुक्त से अनुमति लेने का भी प्रावधान किया गया है. वहीं, क्रय केंद्र में धान अधिप्राप्ति के 24 घंटे के अंदर किसान को 50% राशि का भुगतान किया जायेगा. क्रय केंद्र से राइस मिल धान पहुंच जाने के बाद शेष राशि बोनस सहित भुगतान किया जायेगा. इसे लेकर जिला सहकारिता विभाग ने तैयारी आरंभ कर दी है. इस वित्तीय वर्ष में जिले से धान अधिप्राप्ति के लिये चयनित क्रय केंद्रों के अध्यक्ष एवं सचिव की सूची तैयार की जा रही है. जिले में धान कटनी व मेड़ाई शुरू इधर, जिले में धान कटनी का कार्य अंतिम चरण पर पहुंच गया है. जिले के बरहेट, पतना, बरहरवा, उधवा, मंडरो, बोरियो, साहिबगंज, तालझारी व राजमहल प्रखंड में इस वर्ष धान की अच्छी पैदावार हुई है, जिससे किसानों में काफी खुशी है. इस वर्ष जिले में 80% से अधिक धान रोपनी हुई थी. फसलों की कटाई भी तेजी से की जा रही है. वहीं, कई प्रखंडों में धान किसानों के खेत से मेड़ाई कर घरों में भी पहुंच गया है. शेष सभी स्थानों में कटाई एवं मेड़ाई कार्य चल रहा है. यहां बनाये जा रहे हैं क्रय केंद्र प्रखंड स्थान बरहेट भोगनाडीह, बोड़बांध, बरमसिया उधवा राधानगर, केलाबाड़ी, मोहनपुर बरहरवा बरहरवा, बिशनपुर, श्रीकुंड, रामनगर पतना बांसकोला, शिवापहाड़ मंडरो मंडरो, आमडीहा राजमहल तेतुलिया, लखीपुर, पड़रिया, पश्चिमी जामनगर बोरियो सकरूगढ़, तेलो तालझारी महाराजपुर, बाकुडी, बड़ा दुर्गापुर, वृंदावन किस प्रखंड में कितने सक्रिय पंजीकृत किसान प्रखंड लैम्पस पंजीकृत बरहेट 3 402 उधवा 3 371 बरहरवा 4 319 पतना 2 268 मंडरो 2 133 राजमहल 4 314 बोरियो 2 148 तालझारी 4 144 साहिबगंज 0 64
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है