साहिबगंज व गोड्डा से दो चोर गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
गुप्त सूचना पर राजमहल पुलिस ने की छापेमारी, तीन मोबाइल व 14 हजार नकद बरामद
राजमहल. बाइक चोरी के मामले में राजमहल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के निर्देशानुसार राजमहल पुलिस थाना क्षेत्र के मंगलहाट में चोरी की बाइक बिक्री करने पहुंचे साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के अर्जुन सिंह उर्फ देवा सिंह को गिरफ्तार किया है. बाइक का सत्यापन करने पर कोई कागजात नहीं था. एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गिरफ्तार देवा सिंह झारखंड व बिहार में अंतरराज्यीय गिरोह संचालित करता है . उसकी निशानदेही पर राजमहल पुलिस की छापेमारी दल गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शेख अंसार नामक व्यक्ति को कसबा दूधीचक से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी गुलाम सरवर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बिना कागजात के तीन बाइक, तीन मोबाइल व 14 हजार नकद जब्त किया है. गिरफ्तार अर्जुन सिंह उर्फ देवा सिंह व शेख अंसार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी गुलाम सरवर के अलावा तालझारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुधांशु राजमहल के सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमार साहा व एएसआइ अरविंद कुमार दास शामिल थे.
देवा सिंह पर पूर्व से दर्ज हैं केस
बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार अर्जुन सिंह उर्फ देवा सिंह झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जिला में अपना गिरोह संचालित करता है. साहिबगंज नगर में थाना कांड संख्या 205/15, कांड संख्या 13/24, गोड्डा जिले के महागामा थाना में थाना कांड संख्या 192/ 23 ( आर्म्स एक्ट), मेहरमा में कांड संख्या 104/23 (आर्म्स एक्ट) व भागलपुर जिला के कहलगांव में कांड संख्या 116/21 ( हत्या व आर्म्स एक्ट) दर्ज हैं. पुलिस उससे जुड़े लोगों की कुंडली खंगालने में जुटी है .चोरी की बाइक खरीदने आये तीन लोग फरार
थाना क्षेत्र में पुल के पास चोरी के बाइक की खरीदारी करने के लिए तीन लोग खड़े थे. पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ने के बाद जैसे ही छापेमारी की तो मौका देखते ही फरार हो गया है. हालांकि गिरफ्तार बाइक चोर की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी गुलाम सरवर के बयान पर मामले में अर्जुन सिंह उर्फ देवा सिंह, शेख अंसार, नेहाल व जहीरुद्दीन अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. दो नामजद आरोपी निहाल एवं जहीरुद्दीन फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है.