आठ करोड़ रुपये से अधिक खर्च के बावजूद जलापूर्ति को तरस रहे लोग

मेंटनेंस के अभाव में बरहरवा जलापूर्ति योजना तीन माह से ठप, हैंडओवर भी नहीं हो पाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:51 PM

बरहरवा. बरहरवा के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में जलापूर्ति योजना की स्वीकृति दी गयी थी. योजना का उद्देश्य घर-घर तक पेयजल पहुंचाना था. इस योजना में बरहरवा व पतना के 6 गांव को जोड़ना था. इसमें उस समय 1,011 घरों को जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया था. जिस समय योजना पर काम चल रहा था, उस समय इसमें 2,365 घरों को जोड़ा भी गया. जब इस योजना पर काम चल रहा था, तो उस समय लोगों को लगा था कि अब पानी के लिये हलकान नहीं होना पड़ेगा. लेकिन, ऐसा कुछ हुआ नहीं. इस योजना के लिये राज्य सरकार के द्वारा 9 करोड़ 19 लाख 82 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी थी. योजना का क्रियान्वयन शुरू होने के बाद तीन वित्तीय वर्षों में 8 करोड़ 22 लाख 80 हजार 483 रूपये की निकासी भी कर ली गयी. यानि, अभी इस योजना में महज 97 लाख रुपये की ही राशि शेष रह गयी है. लेकिन, अब भी यह योजना अधर में ही अटकी हुई है. मेंटेनेंस के अभाव में बीते तीन माह से योजना बंद है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग लंबे समय से नगर पंचायत बरहरवा को योजना हैंडओवर किये जाने का प्रयास जारी है. लेकिन, नपं अधूरी योजना को हैंडओवर लेने के मूड में नहीं है. इस परिस्थिति में इतनी भारी रकम खर्च होने के बाद भी इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इन गांवों में बिछी है पाइपलाइन जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत बरहरवा प्रखंड के चार व पतना प्रखंड की दो पंचायतों के आधे दर्जन से अधिक गांव में पानी पहुंचाया जाना था. जिसके लिये कई गांवों के साथ-साथ बरहरवा प्रखंड के बरहरवा पूर्वी क्षेत्र में भी पाइपलाइन बिछायी गयी, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण वहां जलापूर्ति नहीं की जा सकी. वहीं, इस योजना के तहत जलापूर्ति कार्य में लगे मजदूरों को मानदेय नहीं मिलने के कारण कई बार उनके द्वारा आपूर्ति बंद की गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई स्थानों में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त भी हो गयी है. जिस कारण लोगों को उन स्थानों में पानी नहीं मिल पाती है. पंचायतवार जुड़े किस गांव में कितने कनेक्शन हैं प्रखंड पंचायत गांव सक्रिय कनेक्शन की संख्या बरहरवा बरहरवा पूर्वी बरहरवा पूर्वी 613 बरहरवा पश्चिमी बरहरवा पार्ट 870 झिकटिया झिकटिया 126 रतनपुर रतनपुर 576 पतना मोदीकोला आमझोर 17 धरमपुर धरमपुर प्रधानटोला संतालटोला 52 17 96 आठ करोड़ से अधिक रुपये की हो गयी निकासी बरहरवा जलापूर्ति योजना की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2015-16 में दी गयी थी. विभाग के द्वारा योजना को पूरा करने की संभावित तारीख 30 नवंबर 2019 निर्धारित की गयी थी. लेकिन, विभागीय वेबसाइट में इस योजना को सितंबर 2022 में पूरी की गयी. इस योजना के लिए विभाग के द्वारा 919. 82 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. योजना के पूरा होते-होते तीन वित्तीय वर्ष में 822.80 लाख रूपये खर्च हुयी है. क्या कहते हैं अधिकारी. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता सुनील दत्त ने कहा कि हमलोग बरहरवा जलापूर्ति योजना को जल्द चालू करने को प्रयासरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version