सरकारी हाट में मीट-मछली व बादशाह चौक पर लगेगी सब्जी मण्डी

डीसी के निर्देश पर चौथे दिन तक बादशाह चौक पर अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही पुराने फांड़ी की जमीन को जेसीबी के माध्यम से समतली करण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:19 PM

साहिबगंज. डीसी के निर्देश पर चौथे दिन तक बादशाह चौक पर अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही पुराने फांड़ी की जमीन को जेसीबी के माध्यम से समतली करण किया गया. बुधवार से सब्जी मंडी लगेगा. ज्ञात हो कि साक्षरता चौक से जिरवाबाडी, चर्च रोड से ग्रीन होटल मोड़, ग्रीन होटल से पटेल चौक व पटेल चौक बादशाह चौक तक लगे सभी मीट, मुर्गी, मछली की दुकान को हटा दिया गया. साथ ही सब्जी मंडी को भी हटाने का निर्देश दिया गया. मंगलवार को सुबह 7 बजे से ही नप के प्रशासक अभिषेक सिंह, अनूप लाल हरि, शिव हरि, सुभाष सिंह, राकेश कुमार, दिलीप शर्मा, आयुष कुमार, सोनू यादव कमल यादव सभी लोगों ने उक्त स्थलपर दुकान लगने नहीं दिया, जिसके तहत तीसरे दिन सरकारी हाट में मछली के 60 दुकानदार व मुर्गी के 3 दुकानदार पहले दिन दुकान लगाये. बुधवार से सब्जी मंडी हाट में व बादशाह चौक के सामने लगाने की बात कही. नप प्रशासन ने सफाई करने एवं सभी लोगों से सरकारी हाट में दुकान लगाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version