गंगा में डूबने से बोकारो के छात्र की मौत, दो बच गये

पॉलिटेक्निक के सेमेस्टर-4 का फॉर्म भरने दोस्तों के साथ साहिबगंज आया था अहम राज

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:22 PM
an image

साहिबगंज. जिला मुख्यालय के बिजली घाट पर शनिवार को गंगा स्नान करने के क्रम में तीन छात्र गंगा में डूबने लगे. दो छात्र को किसी तरह बचा लिया गया. पर एक छात्र गंगा में डूब गया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस बिजली घाट पहुंची. गोताखोरों को लगाकर गंगा में डूबे छात्र को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ पिंकू ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र बोकारो सेक्टर चार के बिहारी होटल के पास रहने वाले रामनाथ प्रसाद यादव का 18 वर्षीय पुत्र अहम राज है. पुलिस ने मृतक अहम राज के दोस्तों से घटना की जानकारी ली. छात्र की मौत की खबर फोन के माध्यम से परिजनों को दी गयी. मृतक अहम राज के दोस्त प्रथम कुमार, अनुराग कुमार व हिमांशु कुमार ने बताया कि हमलोग 18 छात्र बोकारो से साहिबगंज वनांचल एक्सप्रेस से आये. पॉलिटेक्निक का सेमेस्टर चार फॉर्म भरने के लिए साहिबगंज आये थे. सभी दोस्त गंगा स्नान करने के लिए बिजली घाट गये थे. इसी दौरान तीन दोस्त गंगा में डूबने लगे. दो दोस्त बच गये. पर अहम राज गंगा में डूब गया. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. मौत से दोस्तों के बीच शोक व्याप्त है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version