स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित महिलाओं व दृष्टि खो रहे बच्चों तक पहुंचना हमारी प्राथमिकता : डॉ भारती कश्यप
मेगा महिला स्वास्थ्य कैंप और दृष्टि सुरक्षा अभियान का आयोजन
साहिबगंज. वीमेन डॉक्टर्स विंग आइएमए साहिबगंज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड व जिला प्रशासन साहिबगंज के संयुक्त तत्वावधान में पांच जनवरी को मेगा महिला स्वास्थ्य कैंप और दृष्टि सुरक्षा कैंप सदर अस्पताल में लगाया जायेगा. याद हो की 2024 में पश्चिमी सिंहभूम के गुआ, गोलकेरा और टोंटो में सफलतापूर्वक मेगा महिला स्वास्थ्य कैंप और दृष्टि सुरक्षा अभियान चलाने के बाद संथाल परगना के साहिबगंज में पांच जनवरी को मेगा महिला स्वास्थ्य कैंप और दृष्टि सुरक्षा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. यह बातें डॉ भारती कश्यप ने प्रेस बयान जारी कर कही. उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद से ग्रसित बच्चे और बूढ़े शिविर में आकर के एनएबीएच की क्वालिटी की सर्वोच्च मान्यता प्राप्त कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल में आंखों के मोतियाबिंद, नाखूना, कॉर्निया प्रत्यारोपण व आंखों के परदे की सर्जरी मुफ्त आयुष्मान भारत योजना के तहत करा सकते हैं. ऐसे इलाकों में ज्यादातर महिलाएं गर्भावस्था में कुपोषित रहती है. बच्चे भी कुपोषण की शिकार रहते हैं. ऐसी स्थिति में कॉर्नियाजनित दृष्टिहीनता और जन्मजात मोतियाबिंद इलाकों में पाये जाते हैं. गांव देहात में लोग डायरिया को भी अनदेखा कर देते हैं. डायरिया होने पर विटामिन ए की कमी से बच्चों में कॉर्निया जनित दृष्टिहीनता हो जाती है. दृष्टि सुरक्षा अभियान चला कर हम ऐसे बच्चों तक पहुंच के उन्हें अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध करा सकते हैं. रोशनी बचाकर उनका भविष्य संवार सकते हैं. कैंप में जननांग संबंधी सूजन से ग्रसित महिलाओं का भी उपचार किया जायेगा. आयरन, फॉलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियां भी मुफ्त बांटी जायेगी. पार्टिकुलर वुलनरेबल ट्राइबल ग्रुप पीवीटीजी के लिए मलेरिया, ट्यूबरक्लोसिस, सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग के लिए भी कैंप लगाये जायेंगे. मौके पर मरीजों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है