Hemant Soren Education|Jharkhand Chunav 2024|क्या आपको पता है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कितने पढ़े लिखे हैं? उनकी डिग्री कहां की है? उनकी आखिरी डिग्री उन्हें किस साल मिली थी? आज आपको इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.
3 बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं हेमंत सोरेन
सबसे पहले आपको बता दें कि हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. वह झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में 3 बार शपथ ले चुके हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मंझले बेटे अब उनके उत्तराधिकारी हैं और झामुमो पर उनकी पूरी पकड़ है.
बड़े भाई के निधन के बाद राजनीति में आए हेमंत सोरेन
बड़े भाई दुर्गा सोरेन के असामयिक निधन के बाद राजनीति में कदम रखने वाले हेमंत सोरेन ने खुद बताया है कि वे कितने पढ़े लिखे हैं. उनकी डिग्री कहां की है. उनके पास जो उच्चतम डिग्री है, वह किस साल की है.
हेमंत सोरेन ने की है विज्ञान से इंटर तक की पढ़ाई
जी हां, हेमंत सोरेन ने झामुमो के टिकट पर साहिबगंज जिले की बरहेट विधानसभा सीट से झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ उन्होंने एक शपथ पत्र दाखिल किया है, जिसमें बताया है कि उन्होंने साइंस में इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है.
1994 में पटना विश्वविद्यालय से हेमंत सोरेन ने ली इंटर की डिग्री
हेमंत सोरेन ने इस एफिडेविट में लिखा है कि उन्होंने बिहार के पटना यूनिर्सिटी से इंटरमीडिएट ऑफ साइंस की डिग्री ली है. वर्ष 1994 में उन्होंने यह परीक्षा पास की थी. हेमंत सोरेन ने 24 अक्टूबर 2024 को शपथ पत्र देकर चुनाव आयोग को यह जानकारी दी है. इसमें उन्होंने अपने बारे में अन्य जानकारियां भी दी है.
हेमंत सोरेन की पार्टी का क्या नाम है?
हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं. वह अब तक 3 बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं. वह दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पुत्र हैं. उनकी पार्टी का नाम झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) है.
हेमंत सोरेन की पत्नी का नाम क्या है?
झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी गांडेय विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनका नाम कल्पना मुर्मू सोरेन है.
Also Read
हेमंत सोरेन के पास 2 डायमंड नेकलेस, इटैलियन चेन, 28372367 रुपए की चल अचल संपत्ति के हैं मालिक
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन के राइफल की कीमत कितनी है?