14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति ने किया काउंसलिंग कक्षा का शुभारंभ

व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने की बार भवन बनाने की मांग

साहिबगंज. न्यायाधीश सह इंस्पेक्टिंग जज झारखंड उच्च न्यायालय रांची राजेश कुमार ने मंगलवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर साहिबगंज पहुंचे. जहां उन्होंने कुटुंब न्यायालय परिसर में नवनिर्मित काउंसलिंग कक्ष का उद्घाटन व व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित संवेदनशील साक्षी कक्ष का उद्घाटन किया. संवेदनशील साक्षी कक्ष में वैसे साक्षी का बयान दर्ज किया जायेगा जो पॉक्सो केस का पीड़िता है या जिन्हें गवाही देने पर जान का खतरा हो या अन्य संवेदनशील साक्षी का बयान दर्ज किया जायेगा. उद्घाटन समारोह के उपरांत न्यायमूर्ति कुमार ने सिविल कोर्ट परिसर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. सिविल कोर्ट परिसर के साफ-सफाई एवं न्यायिक व्यवस्था को देखकर न्यायमूर्ति काफी प्रसन्न हुए. मौके पर पीडीजे अखिल कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजय उपाध्याय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम धीरज कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विशेष न्यायाधीश वीरेंद्र श्रीवास्तव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय शेखर कुमार, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, रजिस्टर सह अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, न्यायिक दंडाधिकारी राजेश श्रीवास्तव, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसके वर्मा समेत कोर्ट कर्मचारी मौजूद थे. न्यायमूर्ति को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर : साहिबगंज जिला में न्यायमूर्ति न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय रांची राजेश कुमार का आगमन साहिबगंज नया परिसदन भवन में हुआ. जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार, डीसी हेमंत सती एवं एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से बुके देकर न्यायमूर्ति का स्वागत किया. तीन सूत्री मांग पत्र अधिवक्ता संघ ने सौंपा : न्यायमूर्ति राजेश कुमार एक दिवसीय दौरा के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के शिष्टमंडल ने मिलकर उन्हें तीन सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ साहिबगंज के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी एवं सचिव विजय कर्ण सहित अन्य अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश साहिबगंज, अखिल कुमार के चेंबर में न्यायमूर्ति राजेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट किया. अधिवक्ताओं के लिए पूर्व कालीन योजना के तहत बार भवन बनने की मांग को रखा. साथ ही संघ भवन में अन्य व्यवस्थाओं एवं संघ भवन से कोर्ट तक जाने आने के लिए कॉरिडोर की मांग की ताकि वर्षा एवं गर्मी के मौसम में अधिवक्ता एवं न्याय प्राथी न्यायालय कक्ष तक सुगम रूप से पहुंच सके. मौके पर अधिवक्ता संजय जायसवाल, संजू सिंह, तारिक जफर, गौतम प्रसाद सिंह, उमाशंकर प्रसाद, देवेंद्र सिंह, कुलिंदु प्रसाद समेत दर्जनों अधिवक्ता एवं न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. दंपती के बीच काउंसलिंग कर कराया सुलह-समझौता : जिला व्यवहार न्यायालय साहिबगंज परिसर में काउंसलिंग कक्षा के उद्घाटन के उपरांत, न्यायमूर्ति राजेश कुमार के समक्ष पूर्व से लंबित मूल भरण-पोषण वाद 271/2022 के पक्षकार कृष्ण कुमार चौधरी एवं अनीता देवी के बीच काउंसलिंग कर सुलह कराया गया. वहीं, दोनों पति-पत्नी ने एक-दूसरे को फूल का माला पहनाये. मौके पर अधिवक्ता अरविंद राय एवं राहुल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें