20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

56.99 करोड़ से जिले के 12 स्थानों पर बनेंगे छात्रावास

56.99 करोड़ से जिले के 12 स्थानों पर बनेंगे छात्रावास

संवाददाता, साहिबगंज

साहिबगंज जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ₹56 करोड़ 99 लाख 25 हजार 600 की लागत से 12 जगहों पर आधुनिक छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. हरेक छात्रावास की लागत ₹4 करोड़ 74 लाख 93 हजार 800 होगी. इन छात्रावासों में छात्र-छात्राएं रहकर अपनी पढ़ाई को नई दिशा देंगे. जिले में और भी कई छात्रावासों के निर्माण की योजना बनाई गई है. इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारना और जनजातीय बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है. परियोजना निदेशक संजय कुमार दास ने बताया कि निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए आदिवासी कल्याण आयुक्त को पत्र लिखकर डीपीआर तैयार करने का अनुरोध किया गया है. स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. यह परियोजना आदिवासी समुदाय के बच्चों के लिए वरदान साबित होगी. छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे आत्मनिर्भर और शिक्षित बन सकें.

इन जगहों पर बनेंगे छात्रावास

छात्रावास निर्माण के लिए साहिबगंज महाविद्यालय क्षेत्र और अन्य जगहों का चयन किया गया है, इनमें शामिल हैं: – साहिबगंज महाविद्यालय में तीन स्थान – पोखरिया – भरतिया कॉलोनी – बीएसके कॉलेज बरहरवा में बालिका छात्रावास – बड़ी कोदरजन्ना उच्च विद्यालय – दामिन उच्च विद्यालय बरहेट – प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा – पतना और कुसमा

छात्रावास निर्माण स्थल

अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास साहिबगंज महाविद्यालय

अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास न्यू साहिबगंज महाविद्यालय

अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास खरवार साहिबगंज महाविद्यालय

अनुसूचित जनजाति बालिका कल्याण छात्रावास पोखिरया, साहिबगंज

अनुसूचित जनजाति बालिका कल्याण छात्रावास बरहरवा बीएसके कॉलेज ,बरहरवा

अनुसूचित जनजाति बालिका कल्याण छात्रावास बरहरवा बीएसके कॉलेज बरहरवा

अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास बडी कोदरजन्ना उच्च विद्यालय कोदरजन्ना

अनुजजा कल्याण छात्रावास एसएमसी दामिन उच्च विद्यालय बरहेट

अनुजजा कल्याण छात्रावास प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा

अनुजजा महिला छात्रावास पतना

अनुजजा छात्रावास उच्च विद्यालय कुसमा

———————————-

जनजातीय ग्राम उत्क्रर्ष अभियान के तहत होगा निर्माण, सौ-सौ शय्या वाला हर हॉस्टल

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें