अल्लाह से रोजेदारों ने मांगी अमन व शांति की दुआ

चौथे शुक्रवार को गौसिया जामा मस्जिद में सैकड़ों लोगों ने अदा की नमाज

By ABDHESH SINGH | March 28, 2025 8:19 PM

तीनपहाड़. माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा को अलविदा जुमे का नमाज अदा की गयी. 27वें रोजा संपन्न होने के बाद रोजेदारों ने अमन व शांति की दुआ मांगी. गौसिया जामा मसजिद के इमाम मौलाना दाउद ने कहा कि बरकत का महीना अब हमारे बीच से रुख्सत होनेवाला है. गुनाहों को माफी के लिए अल्लाह की इबादत करें. अलविदा जुमे को नूरी जामा मसजिद के आलावा जोंका, कल्यानचक, पोखरिया, वृंदावन में भी अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. इस दौरान रोजेदारों की भीड़ दिखी. इधर, तीनपहाड़ में भी अल्लाह की इबादत की गयी.नमाज के बाद तबरुक बांटा गया. अल्लाह से परिवार की सलामती की मांगी दुआ राजमहल. शहर के नूरी जमा मस्जिद के प्रांगण में रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की. मौलाना मोहम्मद शमीम मिस्बाही ने नमाज अदा करायी. इस दौरान रोजेदारों ने परिवार की सलामती की दुआ मांगी. इस दौरान मौलाना समीम मिस्बाही, मौलाना रिजवान अहमद, हाफिज निसार खान, मौलाना शरीफ मौलाना फैयाज ने भी तकरीर पेश की. मौके पर केताबुद्दीन शेख, आजाद शेख, मोकिम शेख, अफजल शेख, राहेत शेख, शकील शेख, राजू शेख, सरफराज शेख, मटरा शेख, आफाक शेख, कयूम शेख आदि मौजूद थे. वहीं उधवा के मुसलमानों के लिए पाक मुकद्दस रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मस्जिदों में अदा की गयी. 27वीं रात को पूरी रात जागकर इबादत की. कुरआन व हदीस पर चलने तथा देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों व घरों में छोटे-बड़े, बूढ़े-बुजुर्ग,औरतों व बच्चों ने सभी 27वीं रात गुरुवार की पूरी रात जागकर इबादत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है