साहिबगंज : केरल कमाने गया युवक की पत्नी दो बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गयी. मामला जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र का है. पति ने सोमवार दोपहर थाना प्रभारी अनिस पांडे को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. जिक्र है कि मेरी शादी वर्ष 2014 में हुई थी. एक पुत्र व पुत्री भी है. केरल में मजदूरी कर बच्चों का भरण-पोषण करता हूं. पत्नी व बच्चों के भरण-पोषण के लिए 18000 रुपये प्रति माह भेजा करता था. आवेदन में दर्शाया गया है कि 29 फरवरी को फोन कर बताया गया कि मेरी पत्नी शास्त्रीनगर निवासी किसी युवक के साथ बच्चों को लेकर चली गयी है. साहिबगंज पहुंचा तो पता चला कि एक लाख रुपये नकद व आभूषण लेकर मेरी पत्नी मनीष कुमार शर्मा के संग फरार हो गयी. डर है कि भविष्य में मेरी पत्नी के साथ गलत व्यवहार न हो. जान को भी खतरा है. उन्होंने कार्रवाई की आग्रह किया है.
जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप
राजमहल थाना क्षेत्र के दिघी तालाब निवासी निर्मला देवी ने एकमत होकर जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले को लेकर निर्मला देवी ने बताया कि 21 फरवरी 2024 को लगभग शाम चार बजे मैं अपने घर का काम कर रही थी उसी वक्त मेरे पड़ोसी हरिदेव बिंद, विक्की बिंद, राजीव बिंद व संतोषी देवी सभी लोग मिलकर मेरे घर के आंगन में अपने नाला का गंदा पानी को बहा दिया और जब मैं उन लोगों को मन की तो वे लोग गंदी-गंदी गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसको लेकर राजमहल थाना में थाना कांड संख्या 33/24 में प्राथमिकी की दर्ज कर ली गयी है. वहीं, पुलिस छानबीन में जुटी है.