रेल लाइन किनारे बनीं झोपड़ियों को आरपीएफ ने तोड़ा
अवैध रूप से झोपड़ी बना कर उसमें अवैध शराब की बिक्री
मालदा रेल मंडल के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के समीप रेल लाइन के किनारे अवैध रूप से बनायी गयी झोपड़ियों को आरपीएफ इंस्पेक्टर के निर्देशानुसार जवानों ने तोड़ा. इस संदर्भ में आरपीएफ बरहरवा पोस्ट के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि कुछ लोग लाइन किनारे अवैध रूप से झोपड़ी बना कर उसमें अवैध शराब की बिक्री करने की सूचना मिली थी. इसकी जांच की गयी और झोपड़ी को तोड़ दिया गया. कहा गया कि किसी हालत में रेलवे में इस तरह कर काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर दोबारा कोई इस तरह की झोपड़ी बनाता है या अवैध शराब की बिक्री करता है, तो उसे रेल पुलिस द्वारा कार्रवाई की जायेगी. मौके पर हेड कांस्टेबल संजय कुमार, डीके मंडल, जय कुमार सिंह मौजूद थे.